लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दबंगों की एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कई दबंगों ने एक व्यक्ति का पक्का मकान ट्रैक्टर से तोड़ डाला। वहीं पीड़ित परिवार के लोग चीखते-चिल्लाते रह गए, लेकिन दबंगों का ट्रैक्टर नहीं रुका। मकान को पूरी तरह से धराशायी कर दिया गया। एक बुजुर्ग महिला ने दबंगों का विरोध भी किया, लेकिन उसकी एक न चल सकी।
दंबगो ने ट्रैक्टर से युवक का मकान गिराया
---विज्ञापन---लखीमपुर खीरी में जमीन विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने युवक के घर को ट्रैक्टर से धवस्त कर दिया pic.twitter.com/R3NoaWUyRp
— News24 (@news24tvchannel) August 24, 2022
---विज्ञापन---
2.42 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
आपको बता दें कि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो 2 मिनट 42 सेकेंड का है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ दबंग एक घर के परिसर में ट्रैक्टर लेकर घुस गए। उन्होंने ट्रैक्टर से उस व्यक्ति के पक्के घर को तोड़ दिया। पीड़ित परिवार की महिलाएं और लोग चीखते रहे, लेकिन ट्रैक्टर नहीं रुका। पहले घर का एक हिस्सा तोड़ डाला। इसके बाद ट्रैक्टर ने घर के दूसरे हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया। 2.42 मिनट के वीडियो में ट्रैक्टर घर को तोड़ता ही दिख रहा है। देखते ही देखते घर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया।
बुजुर्ग महिला ने किया विरोध
वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला दबंगों का विरोध करते हुए भी दिख रही है। महिला के हाथ में डंडा है। एक दबंग ने उसका डंडा पकड़ रखा है। वहीं वीडियो में घटनास्थल पर एक और ट्रैक्टर दिखाई दे रहे हैं। दबंगों ने बुजुर्ग महिला को पकड़ कर किनारे कर दिया, जिसके बाद मकान को लगातार तोड़ते रहे।