---विज्ञापन---

Jharkhand: रांची में विरोध प्रदर्शन करने पर क्यों मजबूर हुआ आदिवासी समुदाय, कहीं यह वजह तो नहीं

झारखंड की राजधानी रांची में आदिवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने धर्मांतरित आदिवासियों का नाम ST सूची से हटाने की मांग की।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 24, 2023 22:41
Share :
धर्म बदल चुके आदिवासियों का नाम एसटी सूची से हटाने की मांग को लेकर रांची में विरोध प्रदर्शन

Conversion in Jharkhand: झारखंड में धर्मांतरण का मुद्दा गरमाता जा रहा है। आदिवासियों ने इसे लेकर मोर्चा खोल दिया है। वे धर्मांतरित आदिवासियों को एसटी सूची से हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। यह विरोध प्रदर्शन आरएएस समर्थन वनवासी कल्याण केंद्र की सहयोगी जनजातीय सुरक्षा मंच के बैनर के तहत मोराबादी ग्राउंड में आयोजित किया गया।

तख्तियां पकड़े हुए दिखे प्रदर्शनकारी

---विज्ञापन---

प्रदर्शनकारियों को एसटी सूची से कनवर्टेड आदिवासियों को हटाने की मांग करते हुए तख्तियां पकड़े हुए देखा गया। इन तख्तियों में ‘समस्या अनेक समाधान एक, डीलिस्टिंग, डीलिस्टिंग डीलिस्टिंग’, ‘जो ग्राम देवी देवता को पूजता है, वहीं आदिवासी है’, ‘आस्था ही आत्मा, संस्कृति ही शरीर’, ‘देश-धर्म की रक्षा, दायित्व है हमारा’ और ‘धर्म छूटेगा, पहचान मिटेगा’ जैसे नारे लिखे हुए थे।

राज्य भर से जुटे आदिवासी

एक प्रदर्शनकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि राज्य भर से सभी आदिवासी यह मांग करने के करने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं कि कनवर्टेड आदिवासियों को एसटी सूची से हटा दिया जाए। जेएसएम की मांग है कि ईसाई या इस्लाम धर्म को अपना चुके सभी आदिवासियों से उनका एसटी दर्जा छीन लिया जाए, ताकि उनको अतिरिक्त लाभ न मिले।

यह भी पढ़ें: शब्दों के जादूगर, करिश्माई राजनेता…Atal Bihari Vajpayee की ‘भारत भक्ति’ को शत-शत नमन

‘जानबूझकर बनाई गई रैली की योजना’

इससे पहले, शनिवार को कई नागरिक अधिकार समूहों ने संयुक्त रूप से मुख्य सचिव एल खियांग्ते राज्य और जिला पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा था। इस पत्र के जरिए उन्होंने आदिवासियों की रैली के लिए विशेष निगरानी की मांग की थी। अपने पत्र में नागरिक अधिकार निकायों ने आरोप लगाया है कि सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने के लिए क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले रैली की योजना जानबूझकर बनाई गई थी।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Security Breach Incident को लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसे निशिकांत दुबे, याद दिलाया संसद का पुराना इतिहास

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 24, 2023 10:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें