---विज्ञापन---

Land Scam Case: ED ने 6वीं बार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा समन

Land Scam Case In Hindi : जमीन घोटाले मामले में ईडी सीएम हेमंत सोरेन पर शिकंजा कस रही है। जांच एजेंसी ने एक बार फिर सीएम सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 11, 2023 11:11
Share :
Hemant Soren plea refuses
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका।

Land Scam Case In Hindi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से बार-बार उन्हें बुलाने के लिए समन भेजा जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी वे जांच एजेंसी के सामने उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जमीन घोटाले मामले में ईडी उनपर शिकंजा कस रही है। जांच एजेंसी ईडी ने एक बार फिर सीएम सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी की टीम ने सोमवार को 6वीं बार झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) को समन जारी किया है। उन्हें मंगलवार को रांची स्थित जोनल ऑफिस में पेश होना है। जांच एजेंसी अबतक 5 बार समन भेज चुकी है, लेकिन सीएम एक बार भी उपस्थित नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Hemant Soren: CM ने 100 करोड़ रुपए के बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ, जमीन पर बैठकर किया भोजन

जानें कब-कब भेजा गया था समन

आपको बता दें कि इस मामले में जांच एजेंसी ने पहला समन 14 अगस्त को भेजा था, लेकिन सीएम ने पत्र लिखकर जवाब दिया था कि अदालत में इस समन के खिलाफ याचिका दायर की है। इसके करीब 10 दिनों के बाद ईडी ने दोबारा 24 अगस्त समन भेजा। इसके बाद भी मुख्यमंत्री जांच एजेंसी के दफ्तर नहीं गए। फिर ईडी ने तीसरा समन 9 सितंबर, चौथा समन 23 सितंबर और 5वां समन 4 अक्टूबर को भेजा था। हर समन में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

जानें क्या है पूरा मामला

लैंड स्केम मामले में झारखंड की राजधानी में स्थित चेशायर होम रोड पर सेना और सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त का आरोप है। इस जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदा या बेचा गया है। रांची प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी ने इस घोटाले की जांच की और फिर केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि सेना की जमीन को फर्जी तरीके से खरीदा गया और फिर उस पर कब्जा कर लिया गया है। रांची नगर निगम की शिकायत के आधार पर ही ईडी अपनी जांच पड़ताल कर रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 11, 2023 10:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें