रांची से विवेक चंद्र की रिपोर्टः साहिबगंज में एक बार फिर से आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है। पटेल चौक पर स्थित हनुमान जी की छोटी सी प्रतिमा को रविवार की रात किसी किसी असमाजिक तत्व ने खंडित कर दिया।इसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। कुछ लोग सड़क पर ही धरना देने बैठ गए। लोगों ने एन एच जाम कर दिया और नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
यह है पूरा मामला
साहिबगंज के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल चौक स्थित मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वट वृक्ष के नीचे हनुमान जी की प्रतिमा काफी पुरानी थी। स्थानीय लोगों जब आज सुबह उठकर देखा तो मंदिर के मूर्ति को क्षतिग्रस्त दिखी। खबर फैलने के बाद धीरे-धीरे वहां भीड़ जुटने लगी ।
गुस्साए लोगों ने जाम किया नेशनल हाइवे
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोग भी वहां पहुंचे और ऐसे असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी एवं प्रतिमा की पुनर्स्थापना की मांग को लेकर एनएच 80 सड़क जाम कर दिया। वही मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की। इसी क्रम में कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा नारेबाजी कर रहे युवाओं के खिलाफ लाठीचार्ज कर दिया गया जिससे लोगों के बीच भगदड़ मच गई।
इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई जिससे माहौल बिगड़ गया। फिलहाल प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। मंदिर के चारों और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस हर चौक चौराहे पर चौकस है।
विसर्जन के दिन भी हुआ था हंगामा
साहिबगंज में चैती नवरात्रा के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी हंगामा हुआ था। शनिवार को विसर्जन जुलूस के दौरान शाम में असामाजिक तत्वों ने पथराव किया और कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी इसके बाद भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।