Hazaribagh Crime News: झारखंड के हजारीबाग जिले में दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है। यहां एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव को बेखौफ बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। गौरव कोयला डिस्पैच डिपार्टमेंट में कार्यरत थे। हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शनिवार सुबह कुमार गौरव ऑफिस जाने के लिए घर से निकले थे। इससे पहले भी एक आउटसोर्सिंग कंपनी के जनरल मैनेजर को लेवी नहीं दिए जाने पर मार डाला गया था। कुमार गौरव की हत्या की भी पुलिस इसी एंगल से जांच कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक कटकमदाग थाना इलाके के फतहा चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने उनके वाहन को ओवरटेक कर फायरिंग की। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। आसपास के लोग कुमार गौरव को आरोग्य अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कुमार गौरव मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। एनटीपीसी पदाधिकारी की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
Gaurav Kumar, a DGM in the Dispatch Department of NTPC Kerendari Coal Mines, was shot near Fateha on the Barkagaon road in Hazaribagh. He has been admitted to Arogyam Hospital in Hazaribagh, where the doctor confirmed his death.
---विज्ञापन---— RahulKumarGuru (@RahulKumarGuru_) March 8, 2025
पहले भी सामने आ चुका ऐसा मामला
मई 2023 में जिले के बड़कागांव में एनटीपीसी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सह महाप्रबंधक शरद बाबू को भी बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। फायरिंग में उनके बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद को भी गोली लगी थी। शरद बाबू मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले थे। वे अपनी कार से ऑफिस जा रहे थे। बाइक सवार 2 बदमाशों ने पीछा करके उनको गोली मार दी थी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान कई बदमाशों को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें:63KM लंबाई, 8000 करोड़ लागत; लखनऊ से कानपुर सिर्फ 45 मिनट में… जानें नए एक्सप्रेसवे की खासियतें