आईआरसीटीसी एक बार फिर आपकी छुट्टियों को खास बनाने के लिए बेहद ही किफायती दाम में आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। अगर आप घूमने-फिरने के लिए किसी खास लोकेशन पर जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के Royal Sundarban with City of Joy Rail Package का फायदा उठा सकते हैं। इस पैकेज के तहत आपको पश्चिम बंगाल में सुंदरबन घूमने का मौका मिल सकता है। सुंदरबन गंगा डेल्टा में एक मैंग्रोव वन क्षेत्र है, जो बंगाल की खाड़ी में गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदियों के संगम से बना है। ये भारत और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में फैला ये जंगल दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव जंगल है। आइए जानते हैं कि आप इसकी बुकिंग कैसे कर सकते हैं?
कितने दिन का है ये पैकेज
इस पैकेज के तहत आपको 4 दिन और 3 रात तक घूमने का मौका दिया जाएगा। मई में किसी भी शुक्रवार के लिए आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको रांची रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे ट्रेन नंबर 20898 या वंदे भारत एक्सप्रेस द्वारा सीसी क्लास में प्रस्थान किया जाएगा। इसके बाद आप 1:10 पर हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचने के साथ ही यात्रा की शुरुआत होगी।
पैकेज में मिलेगी ये सुविधा
बता दें कि गोदाखाली से सुंदरबन और वापसी तक नाव की सवारी इस पैकेज में शामिल है। इसके साथ ही होटल में आपके रुकने की व्यवस्था भी की गई है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा भी इसी पैकेज में शामिल होगा। सुंदरबन में वन ट्राइबल डांस शो का भी आनंद आप उठा सकते हैं।
कितना होगा खर्चा
अगर आप अकेले ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो ये पैकेज आपको 50450 रुपए में पड़ेगा। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 33650 से 28600 रुपए तक तय किया गया है। वहीं 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए किराया 18600 रुपए है। बता दे कि इस पैकेज का कोड EHR144 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in या फिर मोबाइल एप्प के माध्यम से आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।