Dhanbad fire: धनबाद के आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने के मामले में PMO के बाद अब झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम ने कहा, राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता धनबाद जाकर स्थिति का जायजा लेंगे।
घायल लोगों को इलाज मुहैया कराया जार रहा
सीएम ने ट्वीट किया, “आपदा प्रबंधन मंत्री श्री @BannaGupta76 जी वर्तमान स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी लेने के लिए धनबाद जाएंगे।” इससे पहले हेमंत सोरेन ने आग की घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया था। सोरेन ने ट्वीट किया, “धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मौत बेहद दिल दहला देने वाली है। जिला प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रहा है और दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज मुहैया करा रहा है। मैं खुद पूरे मामले की जांच कर रहा हूं।” उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी घायलों को त्वरित चिकित्सा प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।
और पढ़िए – Hajipur News: पटना से समस्तीपुर जा रही कार में अचानक लगी आग, दो दमकलों ने आग पर पाया काबू
धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट और विगत दिनों अन्य हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारजनों को राज्य सरकार द्वारा ₹4 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया है। हादसे में घायल लोगों के समुचित ईलाज एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भी जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है।
---विज्ञापन---— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 1, 2023
कई मंजिलों पर फैल गई थी आग
इससे पहले पीएमओ ने ट्वीट किया, “धनबाद में लगी आग में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।” बता दें मंगलवार को झारखंड के धनबाद जिले में आशीर्वाद अपार्टमेंट में भीषण आग लगी थी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 10 महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है। इसके अलावा इस मामले में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अपार्टमेंट में एक फ्लैट में शादी समारोह चल रहा था।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें