---विज्ञापन---

झारखंड

Dhanbad News: धनबाद में अवैध खनन के दौरान धंसी कोयला खदान, बच्चे समेत तीन लोगों की मौत

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार को अवैध खनन के दौरान कोयला खदान धंसने की खबर है। हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। मामले की जानकारी के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Jun 9, 2023 15:56
Dhanbad Coal Mine

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार को अवैध खनन के दौरान कोयला खदान धंसने की खबर है। हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। मामले की जानकारी के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई।

बताया जा रहा है कि टनल में कोयला निकालने के लिए सैकड़ों लोग घुसे थे, इसी दौरान खदान की छत भरभराकर गिर गई। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग खुदाई स्थल पर एकत्र हो गए और मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए।

---विज्ञापन---

आधिकारिक बयान के मुताबिक, एटीदेव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में अवैध खनन किया जा रहा था, तभी छत का ऊपरी हिस्सा गिर गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे यह हादसा हुआ। इस घटना से भगदड़ मच गई और भगदड़ मच गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

इस घटना में पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और सीआईएसएफ की टीमों ने जांच शुरू कर दी है।

First published on: Jun 09, 2023 03:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.