विवेक चंद्र, रांची: साहिबगंज जिले के बोरियों पुराना शिवालय स्थित तालाब से एक मानव सिर बरामद होने की सूचना से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही बोरियों थाना प्रभारी जगरनाथ पान घटना स्थल पर पहुंच कर तालाब से सिर को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गए। इस मामले में पुलिस ने बताया कि तालाब के समीप मानव सिर मिलने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर सिर को जप्त किया गया है।
रुबिका पहाड़िन का हो सकता है सिर
कान में बाली लगी हुई है, जिससे प्रतीत होता है कि ये किसी महिला का सिर है। संभवतः ये रुबिका पहाड़िन का सिर हो सकता है जिसकी तलाश की जा रही थी। ज्ञात हो की बोरियों के दिलदार अंसारी एवं उसके परिजनों ने रुबिका पहाड़िन की हत्या कर शव को कई टुकड़ों में काटकर कर फेंक दिया था, जिसमें सिर छोड़ शरीर के कई अंग पुलिस ने बरामद किए थे। इस कटे अंग की पहचान के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पिता के डीएनए सैम्पल लेकर मैच कराया गया था।
मछली मारने के दौरान जाल में फंसा
बताया जाता है कि बोरियों के उसी इलाके के तालाब में मछली मारने के दौरान जाल में मानव सिर फंस गया। यह देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई। अब पुलिस उसके माता पिता को पहचान के लिये बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि रूबिका की निमर्म तरीके से हत्या कर शरीर के 50 टुकड़े कर दिए गए थे। पूर्व में पुलिस को शरीर के टुकड़े बोर मे बंद कर एक निर्माणाधीन आंगनबाड़ी में रख दिया गया था।
डीएनए टेस्ट कराएगी पुलिस
इसके अलावा अलग-अलग जगहों से पुलिस ने पैर और अंगुली बरामद की थी। रुबिका पहाड़िन के बाल इसी तालाब के किनारे पुलिस को मिले थे। ऐसे मे पुलिस भी अंदाजा लगा रही है कि बरामद मानव सिर रुबिका का ही हो सकता है। इसके लिये पुलिस सिर का डीएनए टेस्ट कराएगी। इधर इस मामले मे पुलिस ने रूबिका के कथित पति दिलादार अंसारी सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।