---विज्ञापन---

झारखंड

Jharkhand News : झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चे बनेंगे हुनरमंद, मिलेगी व्यवसायिक शिक्षा

रांची से विवेक चंद्र की रिपोर्ट : अब झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चे भी हुनरमंद बनेंगे। सूबे के बच्चों को हर क्षेत्र में कुशल बनाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर झारखण्ड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों एवं 325 प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा भी दी जाएगी। इसके लिए सरकार […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary
Updated: Jan 12, 2023 17:51
Vocational Education
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

रांची से विवेक चंद्र की रिपोर्ट : अब झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चे भी हुनरमंद बनेंगे। सूबे के बच्चों को हर क्षेत्र में कुशल बनाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर झारखण्ड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों एवं 325 प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा भी दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मार्च से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में व्यवसायिक शिक्षा लैब प्रारंभ कर दी जाएगी।

इन 11 ट्रेड में मिलेगी व्यवसायिक शिक्षा

सरकारी स्कूल के बच्चों को सरकार कुल 11 ट्रेड में व्यवसायिक प्रशिक्षण कराएगी। बच्चों को एग्रीकल्चर, आईटी, आईटीईएस, अपारेल एण्ड मेडअप एण्ड होम फर्निशिंग, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ऑटोमोटिव, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटालिटी, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, मल्टीस्किलिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, रिटेल और हेल्थकेयर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। संबंधित ट्रेड से जुड़े राज्य स्तरीय प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों के साथ इंडस्ट्रियल फील्ड विजिट के माध्यम से ऑन जॉब ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि भविष्य में उनके रुचि के अनुसार उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सके।

---विज्ञापन---

मार्गदर्शन करेंगे प्रशिक्षित हेडमास्टर

इसके लिए राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों एवं 325 प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण दो चरणों में नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप द्वारा कराया जा चुका है। 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का दो चरण में प्रशिक्षण अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को अन्य राज्यों में संचालित हो रहे ऐसे स्कूलों की व्यवस्था देखने हेतु एक्सपोजर विजिट भी कराये जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। जनवरी माह के अंत तक प्रधानाध्यापकों में क्षमता वर्धन हेतु आईआईएम द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

---विज्ञापन---
First published on: Jan 12, 2023 05:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.