झारखंड के बोकारो में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे गए। सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। क्सलियों के खिलाफ लगातार जवानों का झारखंड में एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है। इसी अभियान के तहत बोकारो में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जवानों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मारा
जवानों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मारने के अलावा ऑटोमेटिक हथियार AK-47, SLR जैसे हथियार घटनास्थल से मिला है। खबर के मुताबिक, नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद झारखंड पुलिस, JJ, CRPF ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के ठिकाने पर हमला बोला है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी अपील
इन दिनों देश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार एनकाउंटर की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में नक्सलियों से अपील की कि वे जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद के संकट से देश को मुक्त करने के लिए तत्पर है। अमित शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि छिपे नक्सलियों से अपील है कि वे मोदी सरकार की आत्मसमर्पण नीति को अपनाकर हथियार डाल दें और समाज में शामिल हों। हम नक्सलवाद के असर से देश को मुक्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
गृहमंत्री ने जिक्र किया कि नक्सलवाद अब केवल देश के 4 जिलों तक सीमित रह गया है और 31 मार्च 2026 तक इस समस्या का समाधान हो जाएगा। सीएपीएफ (Central Armed Police Forces) और विशेष रूप से कोबरा बटालियन नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
ये भी पढ़ें- करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को गोलियों से भूना, झारखंड के जमशेदपुर में हुई वारदात