BJP Manifesto : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर चल रही है। उम्मीदवारों के नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में कूद चुकी हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी, जिसका नाम संकल्प पत्र है। इस घोषणा पत्र में पंच प्रण पर जोर होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक कार्यक्रम में मेनिफेस्टो घोषित करेंगे।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र में भाजपा का पंच प्रण पर विशेष फोकस रहेगा। पार्टी इस पंच प्रण में बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने, गोगो दीदी योजना, पांच लाख नई सरकारी नौकरी समेत 5 प्रमुख मुद्दों के साथ जनता के बीच लाएगी। बीजेपी अपने घोषणा पत्र कार्यक्रम में हेमंत सोरेन की सरकार पर 5 साल राज्य की जनता के साथ अन्याय करने और किए गए वादों को पूरा नहीं करने का भी चार्जशीट जारी करेगी।
यह भी पढ़ें : Video: 5-7 के फेरे में कैसे फंसे CM हेमंत सोरेन? BJP ने बोला हमला
चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे गृह मंत्री
इस कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम और विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही गृह मंत्री राज्य के चुनावी प्रचार की शुरुआत भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : Video: झारखंड के चुनावी रण में 3 पूर्व CM का ‘परिवार’, कैसे इस मुद्दे पर उलझी बीजेपी?
4 नवंबर को झारखंड आएंगे PM मोदी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को घाटशिला, बरकट्ठा, सिमरिया विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। राज्य में मोदी लहर लाने का प्रयास कर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर झारखंड आएंगे और गढ़वा-चाईबासा में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे।