नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) आज जम्मू में एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं। गुलाम नबी आजाद की सैनिक कालोनी में 1 बजे कार्यक्रम करेंगे। गुलाम नबी आजाद जनसभा को संबोधित करेंगे। गुलाम नबी आजाद अपने नई पार्टी का ऐलान भी कर सकते हैं।
कांग्रेस पार्टी से अलग होने के बाद गुलाम नबी आजाद आज अपनी पहली रैली करने जा रहे हैं। इस रैली में उनके समर्थन में कांग्रेस से नाता तोड़ लेने वाले एक पूर्व उप मुख्यमंत्री, आठ पूर्व मंत्री, एक पूर्व सांसद, नौ विधायक और बड़ी संख्या में पंचायती राज संस्थान के सदस्यों, नगर निकाय पार्षदों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है।
गुलाम नबी आजाद की रैली पर कांग्रेस, बीजेपी समेत कश्मीर केंद्रित दलों की नजरें लगी हुई है। माना जा रहा है कि जम्मू की इसी रैली में आज गुलाम नबी आजाद के अपने स्वयं के राजनीतिक दल के गठन की घोषणा करने की संभावना है।
आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा था कि जब से राहुल गांधी के हाथ में कांग्रेस की ताकत आई तब से पार्टी लगातार पतन की ओर जा रही है।