---विज्ञापन---

प्रदेश

श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जय श्री राम सेना की रांची में ऐतिहासिक रैली

जय श्री राम सेना के सदस्यों ने रैली के दौरान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को शक्ति और भक्ति से भरा बनाया।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jan 22, 2024 23:39

रांची : आज जय श्री राम सेना ने रांची भर में आयोजित रैली और शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के महत्वपूर्ण अवसर को संबोधित किया। JSRS युवाओ की भीड़ ने रांची को श्री राम के रंगों में सजाया।

जय श्री राम सेना के सदस्यों ने रैली के दौरान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को शक्ति और भक्ति से भरा बनाया। रांची की सड़कों पर हिन्दू धर्म के आदर्शों को सार्थक बनाते हुए JSRS ने श्री राम के अद्वितीय परिप्रेक्ष्य में रैली निकाली।

---विज्ञापन---

इस मौके पर जय श्री राम सेना के उपाध्यक्ष ने कहा, “श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा का यह अद्वितीय क्षण हम सभी हिन्दू भक्तों के लिए एक अद्वितीय उत्सव है। हम श्री राम के साथ और भक्ति भरे हृदय से इस अद्वितीय क्षण को मना रहे हैं।”

जय श्री राम सेना का यह समर्थन और सामरिक दृष्टिकोण ने रांची को एक भगवान श्री राम के भक्ति-भाव से भरपूर माहौल में लिपटा दिया है। यह रैली और शक्ति प्रदर्शन ने श्रद्धांजलि अर्पित की है और हिन्दू समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है।

---विज्ञापन---

जय श्री राम सेना : जय श्री राम सेना हिन्दू समाज के लिए समर्पित है और उनका मुख्य उद्देश्य है धार्मिक एकता और समरसता को बढ़ावा देना। JSRS ने रांची में आयोजित इस रैली के माध्यम से श्री राम के अद्वितीयता को सार्थक बनाया है

First published on: Jan 22, 2024 07:37 AM

संबंधित खबरें