INDIA Meeting In Mumbai: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक गुरुवार को मुबंई में शुरू हुई। बैठक में किए जा रहे खर्च को लेकर गुरुवार को शिंदे गुट और उद्धव गुट आमने-सामने आ गए। शिंदे सरकार में मंत्री उदय सामंत ने आरोप लगाया कि गुरुवार और शुक्रवार को 14 घंटे की बैठक के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए उद्धव गुट के आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिंदे गुट को पहले यह बताना चाहिए कि सूरत और गुवाहाटी में पैसा किसने खर्च किया था। आदित्य ने यह भी पूछा कि चार्टर्ड उड़ानों के लिए भुगतान किसने किया था। इसके साथ-साथ बगावती विधायकों को दिए गए पैसों का भुगतान किसने किया था।
उदय सामंत ने खर्च को लेकर उठाए सवाल
शिवसेना सरकार में मंत्री उदय सामंत ने कहा कि जुलाई 2022 में तत्कालीन शिवसेना के 40 विधायक गुवाहाटी गए थे। तब उद्धव गुट के नेताओं ने वहां विधायकों के 5 सितारा होटलों में किए गए इंतजाम को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने विपक्ष गठबंधन की बैठक पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2 दिन की बैठक के लिए 65 कमरे बुक किए गए हैं। इस होटल में कमरे का रेट 25 हजार से 30 हजार रुपए हैं। यहां तक खाने के एक प्लेटी की कीमत भी 4 हजार रुपए से अधिक है। बैठक के लिए 40 हजार से 45 हजार रुपए की 65 नई कुर्सियों का आॅर्डर दिया गया है।
आम चुनाव के बाद गठबंधन समाप्त हो जाएगा
सामंत ने विरोधी गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह निराश लोगों की बैठक है जो एक साथ आए हैं। लोकसभा चुनाव के बाद यह गठबंधन समाप्त हो जाएगा। बाला साहब की आलोचना करने वाली पार्टियां इस गठबंधन में शामिल हैं। बैठक में भाग ले रहे दलों की सूची के अनुसार शिवसेना यूबीटी 26 वें और एनसीपी 25वें स्थान पर है।