शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही तेज़ बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है और झीलों में भी पानी बढ़ गया है। इसके चलते लोगों को सरकार ने भी झीलों और नदियों से दूर रहने को कहा है लेकिन फिर भी लोग मान नहीं रहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल के विश्व वैट लैंड पौंग झील में विकास खंड में नगरोटा सूरियां के अंदर दो लोग डूब गए हैं। उन दोनों की तलाश फिलहाल जारी है और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
नहाने के दौरान अचानक आया तेज़ बहाव, दो लोग डूबे
जानकारी के अनुसार तीन युवक रणजीत सिंह, राजकुमार तथा मदन लाल झील के किनारे नहाने गए तथा इनमें से एक युवक मदनलाल, जो कि कहने लगा मैंने नहीं नहाना है और वह बाहर बैठ गया, लेकिन रणजीत सिंह और राजकुमार नहाने लगे। जब रणजीत सिंह नहाते-नहाते कुछ देर बाद बाहर नहीं आया, तो राजकुमार उसे ढूंढने लगा, लेकिन वह भी वापस नहीं आया।
जब थोड़ी देर तक नहीं आए बाहर तो दोस्त ने लोगों को किया सूचित
इसके बाद बाहर बैठे मदनलाल ने डूबे युवकों के दोस्तों को और परिजनों को सूचित किया, लेकिन रात होने के चलते उन्हें ढूंढ नहीं पाया गया। सुबह जब इसकी सूचना पंचायत को दी गई, तो तुरंत हरिपुर के थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ और एसडीम देहरा तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम द्वारा दोनों की तलाश जारी है और दोनों का अभी तक कोई अता-पता नहीं लग सका है।