Haryana Crime News: हरियाणा के सोनीपत जिले में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर रेड कर देह व्यापार का खुलासा किया है। स्पा संचालक समेत 4 लोगों को अरेस्ट किया गया है। दो विदेशी समेत 4 युवतियों को छुड़वाया गया है। पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि संचालक उन पर दबाव डालकर गलत काम करवा रहा था। उनके दस्तावेज और मोबाइल आरोपी ने कब्जे में ले रखे हैं।
यह भी पढ़ें:‘फिल्में टैक्स फ्री हो सकती, टोल क्यों नहीं…’, महाकुंभ में 300KM लंबे जाम पर अखिलेश का तंज
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुमित, अतिशय जैन, संदीप और विनय के तौर पर हुई है। अतिशय को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं, सुमित और संदीप को जेल भेज दिया गया है। आरोपी विनय को कोर्ट से बेल मिल गई है। महिलाओं को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुराड के पास द रेबार्न स्पा सेंटर में अनैतिक काम करवाया जाता है। पुलिस ने टीम गठित कर बोगस ग्राहक भेजा।
यह भी पढ़ें:UP में 50 हजार करोड़ से बनेंगे 7 नए एक्सप्रेसवे; 56 जिलों की कनेक्टिविटी होगी बेहतर
स्पा के अंदर पुलिस को अतिशय जैन मिला। वहीं, एक कमरे में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में थे। 3 अन्य युवतियां अलग-अलग कमरों में थीं। बोगस ग्राहक ने डील होते ही पुलिस टीम को इशारा कर दिया। मैनेजर सुमित और कर्मचारी संदीप को भी मौके से दबोच लिया गया। दो युवतियां थाईलैंड की रहने वाली हैं। दो हरियाणा के अलग-अलग जिलों की हैं।
युवतियों को मिलते थे 500 रुपये
आरोपी युवतियों को 500 रुपये प्रति ग्राहक देते थे। वहीं, ग्राहकों से 1000 से लेकर 1500 रुपये वसूले जाते थे। स्पा मालिक ने युवतियों के कागजात और मोबाइल अपने कब्जे में ले रखे थे। जाते समय उनको दस्तावेज दे दिए जाते थे। वहीं, ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से अन्य युवतियों को भी फोन कर बुलाया जाता था। एसीपी अजीत सिंह के अनुसार पुलिस को लंबे समय से यहां गलत काम करवाए जाने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद ही रेड की गई है। पुलिस ने 4 लोगों को अरेस्ट किया है। संचालक को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।