Panchkula Crime News: हरियाणा के पंचकूला जिले के पिंजौर शहर में ट्रिपल मर्डर मामले में धीरे-धीरे खुलासे हो रहे हैं। बर्थडे पार्टी के बाद एक होटल के बाहर लड़की समेत 3 लोगों पर फायरिंग हुई थी। जिसमें गैंगस्टर विक्की, उसके भांजे तीर्थ और जींद के उचाना कलां की रहने वाली निया की मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि 22 साल की वंदना उर्फ निया विदेश जाकर डॉक्टरी की पढ़ाई करना चाहती थी। फिलहाल वह चंडीगढ़ के सेक्टर-22 स्थित इंस्टीट्यूट से IELTS की स्टडी कर रही थी।
यह भी पढ़ें:सुनील यादव कौन? लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने US में करवाया मर्डर, नशा तस्करी से कनेक्शन
वंदना इससे पहले एमबीबीएस में दाखिले के लिए नीट एग्जाम भी दे चुकी थी। जिसके लिए उसने हिसार और कोटा में कोचिंग ली थी। लेकिन कामयाबी न मिलने पर अब विदेश जाने का प्लान बनाया था। बताया गया है कि उसके पिता का नाम राजेश है, जो सरकारी टीचर हैं। वंदना का भाई उचाना में पढ़ता है, जो उससे 15 साल छोटा है। परिवार को नहीं पता कि वह कैसे पंचकूला पहुंची और कैसे विक्की के संपर्क में आई? गांव में उसका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया।
यह भी पढ़ें:कौन था शिंटू शेख? जिसके मर्डर से खुला बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ का राज, दिल्ली में अब तक 11 अरेस्ट
बता दें कि विक्की मूल रूप से नजफगढ़ का रहने वाला था। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे। जिस पर सोमवार अलसुबह होटल के बाहर गोलियां चलाई गई थीं। एक गोली निया को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। होटल में पंजाब के जीरकपुर निवासी रोहित भारद्वाज ने अपने बर्थडे पर 22 दिसंबर को पार्टी रखी थी। इसके लिए उसने दोस्तों को पंचकूला के पिंजौर में होटल सल्तनत में बुलाया था। बताया जा रहा है कि पार्टी में 8-10 लोग पहुंचे थे।
VIDEO | Three people, including a woman, were shot dead by unidentified assailants in the parking lot of a hotel in Haryana’s Panchkula. The incident took place on Sunday night.#PanchkulaNews
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/q8CDZOznTI
— Press Trust of India (@PTI_News) December 23, 2024
बड़ा सवाल-कैसे आई गैंगस्टर के संपर्क में?
अलसुबह पार्टी खत्म होने पर विक्की बाहर निकला था। जिसे कार सवार युवकों ने 8 गोलियां मार दीं। एक गोली निया को लगी थी। वहीं, विक्की के भांजे तीर्थ को 4 गोलियां लगी थीं। तीनों की मौके पर मौत हो गई थी। बेटी की हत्या की सूचना के बाद परिवार ने उसका शव पंचकूला जाकर हासिल किया। आखिर निया कैसे गैंगस्टर के संपर्क में आई? इसका जवाब किसी के पास नहीं है। निया के पड़ोस में सोमवार को एक शख्स की शादी थी। लेकिन निया की हत्या की सूचना के बाद खुशियां मातम में बदल गईं। कयास ये भी लग रहे हैं कि वह अपनी किसी सहेली के साथ पार्टी में गई थी। वह लड़की फायरिंग के दौरान मौके से भाग गई। फिलहाल हरियाणा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।