---विज्ञापन---

हरियाणा

रेस्टाॅरेंट पर वेज खाने में मिली हडिड्यां, नवरात्रि का व्रत खोलने पहुंची थी महिलाएं

नवरात्रि पर एक रेस्टाॅरेंट में डिनर करना दो महिलाओं पर भारी पड़ गया। जब महिलाओं को शाकाहारी खाने में हडिड्यां मिली। इसके बाद दोनों महिलाओं जमकर बवाल काटा। हालांकि रेस्टाॅरेंट के मालिक ने इस घटना के लिए ग्राहकों से माफी मांग ली।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 6, 2025 21:22
Mohali restaurant veg food chicken bones
Mohali restaurant veg food chicken bones

पंजाब के मोहाली में उस समय हड़कंप मच गया जब नवरात्रि पर एक रेस्टाॅरेंट में डिनर करने आए परिवार के खाने में नानवेज मिल गया। जानकारी के अनुसार खाने में चिकन परोस दिया गया। घटना के बाद रेस्टाॅरेंट में जमकर बवाल हो गया। इस दौरान ढाबे के संचालक ने अपनी गलती मानी और लोगों से माफी मांगी। घटना चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर स्थित सेठी ढाबे की है।

8 दिनों से कर रहे थे उपवास

शनिवार रात को एक परिवार सेठी ढाबे पर खाना खाने पहुंचा था। महिला अमरदीप और कनिका ने बताया कि शनिवार को नवरात्र व्रत खोलने और प्रसिद्ध सेठी ढाबा में कुछ स्वादिष्ट खाना खाने के लिए आए थे। उन्होंने वेज खाना ऑर्डर किया था। इसके बाद जब वे खाना खा रहे थे तो हड्डियां मिली तो वह हैरान रह गई। घटना के बाद दोनों महिलाओं जमकर बवाल काटा। परिवार ने बताया कि वे पिछले 8 दिनों से उपवास कर रहे थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः बंदूक की नोक पर ‘लुटेरी दुल्हन’ ने बनाया आपत्तिजनक वीडियो, रिटायर्ड कर्नल के साथ फ्रॉड की इनसाइड स्टोरी

हड्डियां सब्जियों की है, चिकन की नहीं

वहीं बवाल के बाद ढाबे के मालिक ने कहा कि आज नवरात्रि खत्म हो गई है। ढाबा मालिक के बेटे वंश सेठी ने कहा कि वह मानते हैं कि उनके रसोई कर्मचारियों की गलती है। उन्होंने कहा कि ये हड्डिया सब्जियों की थी, चिकन की नहीं। हालांकि उनके जवाब से ग्राहक संतुष्ट नहीं हुए। बता दें कि सेठी ढाबा स्थानीय लोगों और पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है। परिवार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं घटे।

---विज्ञापन---

वहीं ढाबे के मालिक ने कहा कि यह घटना साजिश के तहत हुई है। जानबूझकर हमारे ढाबे को बदनाम करने की कोशिश की गई है। मैं जल्द ही फेसबुक पर लाइव आकर सभी के सामने सच्चाई रखूंगा।

ये भी पढ़ेंः 10 दिन पहले हुई थी सगाई, इकलौते बेटे; जामनगर प्लेन क्रैश में शहीद हुए पायलट सिद्धार्थ की कहानी

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 06, 2025 09:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें