---विज्ञापन---

हरियाणा

‘मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो…’, पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी और ज्योति मल्होत्रा की वाट्सऐप चैट वायरल

जासूसी के शक में अरेस्ट हुई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी अली हसन की वाट्सऐप चैट सामने आई है, इसमें ज्योति अली असन से काफी रंगीन मिजाज बातचीत करते नजर आ रही है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 21, 2025 14:23
Jyoti Malhotra WhatsApp chat leak
Jyoti Malhotra WhatsApp chat leak

पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में अरेस्ट की गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक और जानकारी सामने आई है। ज्योति और पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी ज्योति की एक वाट्सऐप चैट सामने आई है। इसमें हसल अली ज्योति से कहता है कि जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा हंसते-खेलते रहो। जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा। इसके बाद इस पर ज्योति ने अली हसन को एक हंसी वाले इमोजी भेजी और उसे कहा मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।

ज्योति को पठनकोट लेकर गई एजेंसियां

इस बीच जांच में जुटी एजेंसियां मंगलवार को ज्योति को पठानकोट लेकर गई। एजेंसियों ने उनकी पठानकोट विजिट को संदिग्ध माना है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि वह आर्मी कैंट और एयरबेस को टारगेट करने के मकसद से वहां गई थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सेना ने पठानकोट में आर्मी कैंट और एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की थी। यहां पर 2016 में भी हमला हो चुका है।

---विज्ञापन---

इंदौर भी आ चुकी है ज्योति मल्होत्रा

जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा इंदौर भी आ चुकी है। ऐसे में यहां के धार्मिक स्थलों से जुड़ी जानकारी लीक होने का खतरा है। जांच में खुलासा हुआ कि अशोका ग्रुप की बस से ज्योति इंदौर से दिल्ली गई थी। इस दौरान उसने इस बस का प्रमोशन भी किया था। इस दौरान ज्योति ने यात्रा में उज्जैन, नीमच, चित्तौड़गढ़ जैसे शहरों का जिक्र भी किया था। फिलहाल इंदौर पुलिस से मिले इनपुट को केंद्रीय जांच एजेंसियों को साझा किया गया है।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत ने 33 देशों को ही क्यों चुना? क्या है इसके पीछे की वजह

---विज्ञापन---

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भेजी थी सूचना

ज्योति से पूछताछ में सुरक्षा एजेंसियों को कई बड़ सबूत हाथ लगे हैं। जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से चैटिंग की थी। उसमें सायरन बजने और प्रशासन के द्वारा लोगों को भेजे गए ब्लैकआउट मैसेज भी शेयर किए गए। मगर इसके बाद चैट को डिलीट कर दिया गया। इसके अलावा ज्योति ने गोल्डन टैंपल और कश्मीर के चुनिंदा टूरिस्ट स्पॉट के लोकेशन, फोटो और वीडियो वाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड माध्यमों से पाकिस्तानी एजेंटों को भेजे थे। बता दें कि सुरक्षा एजेंसियां पिछले 3 दिनों से ज्योति से पूछताछ कर रही है। 22 मई को उसका रिमांड खत्म हो जाएगा इसके बाद उसे हिसार की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: आपकी खूबसूरती बिगाड़ रहे हैं पाकिस्तानी प्रोडक्ट, ऑनलाइन साइटों पर धड़ल्ले से हो रही बिक्री

First published on: May 21, 2025 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें