Himani Narwal Murder Case : हिमानी नरवाल मर्डर केस में एक तरफ जहां पुलिस मामले को सुलझाने की बात कह रही है तो वहीं अब हिमानी की मां ने कई सवाल उठाए हैं। हिमानी नरवाल की मां का कहना है कि अगर उन्हें उनकी बेटी की हत्या की मुख्य वजह नहीं बताई गई तो वह आत्महत्या कर लेंगी।
कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मां मां सविता ने कहा, मेरी बेटी की किसी से गहरी दोस्ती नहीं थी। मैं चाहती हूं कि प्रशासन मुझे बताए कि मेरी बेटी को क्यों मारा गया? पैसे के कारण नहीं मारा जा सकता। अगर वह (आरोपी) उसे मार सकता है तो वह उसका दोस्त कैसे हो सकता है? मुख्य कारण हमें बताया जाना चाहिए।
स्वाती ने कहा कि मैं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं। मैं चाहती हूं कि उसे (आरोपी को) मौत की सजा मिले। अगर आरोपी को मौत की सजा नहीं दी गई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी और इसके लिए हरियाणा सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा।
#WATCH | Rohtak, Haryana: Congress worker Himani Narwal murder case: Himani Narwal’s mother Savita says, “My daughter did not have close friendships with anyone…I want the administration to tell me why my daughter was killed. Money cannot be the reason. If he (accused) can kill… pic.twitter.com/c4J6ewCgGi
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 3, 2025