भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग नहीं की। गांव डांगरा के सरकारी स्कूल स्थित बूथ नंबर 148 पर बराला का वोट है। मगर वे वोटिंग के लिए नहीं आए। 21 सितंबर को सुभाष बराला को एक कार एक्सीडेंट में चोटें लगी थीं। उनके भतीजे जयदीप के अनुसार वे दवाई लेने हिसार गए थे। इसलिए वोटिंग में हिस्सा नहीं ले सके। गांव डांगरा टोहाना हलके में आता है।
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। 90 विधानसभा सीटों पर 1031 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और 2 करोड़ से ज्यादा वोटर्स इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस, भाजपा, जननायक जनता पार्टी (JJP), इंडियन नेशनल लोकदल (INLD), आम आदमी पार्टी (AAP) चुनावी रण में हैं। कांग्रेस CPIM के साथ, जजपा चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (ASP) के साथ और इनेलो बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। 30 हजार पुलिस जवानों के साथ सुरक्षाबलों की 225 कंपनियां चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। आज हरियाणा में मतदान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
चुनाव संपन्न होने के बाद अभी तक आयोग ने लेटेस्ट आंकड़े जारी नहीं किए हैं। लेकिन सरकारी आंकड़ों के अनुसार पहले से कम, लेकिन इस बार भी ओवरऑल मतदान में फतेहाबाद अव्वल रहा है। यहां 75 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है। पिछली बार 76.96 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। दूसरे नंबर पर यमुनानगर है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव संपन्न होने के बाद कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#watch | Haryana CM Nayab Singh Saini offers prayers at Jyotisar temple in Kurukshetra pic.twitter.com/KJ5WHa1vHk
— ANI (@ANI) October 5, 2024
अंबाला जिले में शाम 7 बजे तक 67.40 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा वोटिंग नारायणगढ़ में 73 प्रतिशत हुई है। वहीं, मुलाना में 70.7 फीसदी और अंबाला कैंट में 64.1 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा अंबाला सिटी में 62.9 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग का टाइम समाप्त हो चुका है। अब जो वोटर मतदान केंद्रों के अंदर हैं, वही वोट डाल सकते हैं। मतदान केंद्रों के दरवाजे बंद हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 64.01 फीसदी वोटिंग हुई है। यमुनानगर में सबसे अधिक 71.06 और गुरुग्राम में सबसे कम 52.05 फीसदी वोटिंग हुई है।
भिवानी की चारों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से 66.8 फीसदी वोटिंग हुई है। भिवानी सीट पर 57.8, बवानीखेड़ा में 66.8 व तोशाम में 67.4 फीसदी वोटिंग हुई है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र में 76.6 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। जो सबसे अधिक है।
अंबाला जिले में शाम 6 बजे तक 64.5 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा वोटिंग नारायणगढ़ में 69.9 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, मुलाना में 68.10 और अंबाला कैंट में 61.3 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। इसके अलावा अंबाला सिटी में 60.20 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
हरियाणा में 5 बजे तक 61 फीसदी वोटिंग दर्ज की घई है। वहीं, झज्जर जिले में 6 बजे तक 62.3 फीसदी वोटिंग हुई है। बादली में 66.6, बहादुरगढ़ में 61.3, बेरी में 61.2, झज्जर में 60.6 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।
महेंद्रगढ़ शहर के बूथ नंबर 128 पर वोट डालने आए शख्स को पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी ने एक ईवीएम को 3 बार पटक दिया था। आरोपी वार्ड नंबर 13 का रहने वाला जगदीश है। शाम को करीब चार बजे उसने वोट डाला। जब ईवीएम से बीप की आवाज नहीं आई तो मशीन को जोर-जोर से थपथपाने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। लोहारू हलके में भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री जेपी दलाल की कांग्रेस वर्करों से नोंकझोंक होने का मामला सामने आया है। जेपी दलाल एक बूथ का दौरा करने पहुंचे थे। कांग्रेस वर्करों ने उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने मामला शांत करवाया।
हरियाणा में 4 बजे तक 54.3 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पंचकूला में 53.5, अंबाला में 55.6, यमुनानगर में 63.0 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, कुरुक्षेत्र में 55.6, कैथल में 60.4 और करनाल में 52.3 फीसदी वोटिंग हुई है। इसके अलावा पानीपत में 58.1, सोनीपत में 53.1, जींद में 59.1, फतेहाबाद में 55.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सिरसा में 54.8, हिसार में 54.7, भिवानी में 58.7, चरखी दादरी में 58.1 और रोहतक में 52.3 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं, झज्जर में 51.7, महेंद्रगढ़ में 53.6, रेवाड़ी में 53.2, गुरुग्राम में 47.8, मेवात में 60.6, पलवल में 57.1 और फरीदाबाद में 44.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
इंद्री विधानसभा के गांव हलवाना में वोटिंग के दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच गहमागहमी देखने को मिली। लेकिन पुलिस मौके पर मौजूद होने के बाद दोनों पक्ष शांत हो गए। कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कंबोज ने एक शख्स को बूथ से बाहर जाने को कहा। लेकिन व्यक्ति यह कहता दिखा कि वोट डालने आया है और डालकर ही जाएगा। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
रोहतक जिले में 4 बजे तक 52.6 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। महम सीट पर 58.1, गढ़ी सांपला-किलोई में 54.8, रोहतक शहर में 47.8, कलानौर में 48.8 फीसदी वोटिंग हुई है।
पानीपत के नोहरा गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों में चाकू भी चले, जिसके कारण 3 लोग घायल हुए हैं। इलाके में तनाव की स्थिति हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान मौके पर पहुंचे हैं। जिसके बाद स्थिति काबू में बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नारनौंद विधानसभा हलके के गांव डाटा में बूथ नंबर 69 पर फर्जी वोटिंग को लेकर दो पार्टियों के वर्कर भिड़ गए। कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोटिंग के आरोप लगे, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। कुछ लोग वीडियो बनाने लगे। जिसका कांग्रेस वर्करों ने विरोध किया। पुलिस मौके पर पहुंची है। लोगों को समझाया जा रहा है।
हरियाणा में चार बजे तक 54.3% वोटिंग हो चुकी है। पानीपत में चार बजे तक 54.5% फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं, पानीपत ग्रामीण में 55.5, पानीपत शहर में 49.2, इसराना में 54.9, समालखा में 58.3 फीसदी मतदान हुआ है। उधर, जींद में 52.2, जुलाना में 62.3, नरवाना में 54.2 और सफीदों में 58.2 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। उचाना कलां में 57.6 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
चुनाव आयोग ने डाटा जारी किया है। 3 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 49.13 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। यमुनानगर में सबसे ज्यादा 56.79 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं, नूंह में 56.59 और पलवल में 56.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। गुरुग्राम में सबसे कम वोटिंग 38.61 फीसदी दर्ज की गई है।
सोनीपत जिले में दोपहर 3 बजे तक 45.2 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। बरोदा सीट पर 46.6, गन्नौर में 47.4, गोहाना में 45.9, खरखौदा में 43.0 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, राई में 49.3 और सोनीपत में 40.1 फीसदी वोटिंग हुई है।
अंबाला जिले में दोपहर 3 बजे तक 50.7 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। उधर, नारायणगढ़ में सबसे ज्यादा 56.5 फीसदी, मुलाना में 53.9 फीसदी, अंबाला कैंट में 46.6 फीसदी और अंबाला सिटी में 46.8 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। नूंह जिले की नूंह सीट पर 53.2 फीसदी व फिरोजपुर झिरका में 53.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 44.8 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं, पूरे जिले में औसत 49.1 फीसदी मतदान दर्ज किया किया है।
सोनीपत की सिक्का कॉलोनी में बने बूथ पर फर्जी वोट डालने का मामला सामने आया है। जिसके बाद चुनाव आयोग को शिकायत की गई है। जनता कॉलोनी निवासी ईशवंती ने बताया कि विजय हाई स्कूल में बूथ संख्या 84 पर वोटिंग करने पहुंची तो पता लगा कि किसी ने वोट डाल दिया है। उन्होंने कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। वहीं, सुदामा नगर निवासी रानी देवी ने भी चुनाव आयोग को शिकायत दी है। आरोप लगाया कि जीवीएम महाविद्यालय के बूथ 17 पर उनका किसी ने फर्जी तौर पर वोट डाल दिया।
रेवाड़ी के बावल विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 183 पर मतदान के दौरान ईवीएम खराब हो गई। जिसके बाद कुछ देर के लिए मतदान रुक गया। बाद में ईवीएम बदली गई। बताया जा रहा है कि मतदान प्रक्रिया आधे घंटे से लेकर 40-50 मिनट तक बाधित रही।
हाल ही में कांग्रेस जॉइन करने वाले अशोक तंवर ने वोट डालने के बाद दावा किया कि कांग्रेस को कम से कम 75 सीटें मिलेंगी। बदलाव का माहौल है और कांग्रेस को निश्चित रूप से बड़ी सफलता मिलेगी। कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों और इस जनादेश के साथ खड़ी है। उन लोगों के खिलाफ है जो पिछले 10 वर्षों में लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके।
#watch | Sirsa, Haryana: After casting his vote, Congress leader Ashok Tanwar says, "Congress will get a minimum of 75 seats. There is an atmosphere of change and Congress will definitely get great success... Congress party stands with all sections and this mandate is against… https://t.co/wI8etSjDFX pic.twitter.com/PT4qAkZGbT
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 36.69% मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे तक मेवात में सबसे अधिक 42.64% मतदान दर्ज किया गया। यमुनानगर में 42.08% और जींद में 41.93% मतदान हुआ। पंचकूला में सबसे कम 25.89% मतदान दर्ज किया गया।
36.69% voter turnout recorded till 1 pm in Haryana Assembly elections. As of 1 pm, Mewat recorded the highest voter turnout of 42.64%, followed by Yamunanagar at 42.08% and Jind at 41.93%. Panchkula recorded the lowest voter turnout at 25.89% pic.twitter.com/xaNXGa0evk
— ANI (@ANI) October 5, 2024
कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया ने पत्नी संगीता फोगाट के साथ मतदान किया। वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में रोजगार की कमी है। कांग्रेस के राज में समाज के हर वर्ग का विकास हुआ, चाहे खिलाड़ी हों, किसान हों, सैनिक हों, लेकिन भाजपा के राज में जिसने भी आवाज उठाई, उन पर लाठियां बरसाई गईं, इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए आपको ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए।
#watch | Jhajjar, Haryana: After casting his vote, Congress leader and wrestler Bajrang Punia says, "I appeal to the people of Haryana to vote as much as possible. Today there is a lack of employment in Haryana. The government that was in power from 2005-2014, every section of… https://t.co/UjIjulb8b9 pic.twitter.com/Fs3C1AQNuV
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का कहना है कि सुबह किसान बाजरा काटने के लिए खेत में गए हैं। शाम तक जब वे खेत से घर लौटेंगे और मतदान करेंगे तो मतदान प्रतिशत बढ़ जाएगा।
#watch | Rewari | On Voter turnout in #haryanaassemblyelections2024, Union Minister Rao Inderjit Singh says "In the morning, farmers have gone to the field to harvest millet. By evening, when they return home from the field and vote, the voting percentage will increase." pic.twitter.com/Cejy0cL7JU
— ANI (@ANI) October 5, 2024
कैथल से कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने वोट डालने के बाद प्रदेशवासियों से वोट अपील भी की। उनका कहना है कि हरियाणा के लोगों से अपील है कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। यह वोट बदलाव के लिए है। लोग 10 साल के भ्रष्टाचार, किसानों, युवाओं, पहलवानों और जवानों की स्थिति से थक चुके हैं। स्थिति खराब हो गई है। हम राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (सीएम चेहरे के लिए) द्वारा लिए गए निर्णय को स्वीकार करेंगे।
#watch | Kaithal: Congress leader Randeep Singh Surjewala says "I want to appeal to the people of Haryana to come out and cast their votes. This vote is for change. People are tired of 10 years of corruption, condition of farmers, youth, wrestlers and jawans has deteriorated...We… https://t.co/76UJBYocH7 pic.twitter.com/zhrHbAPucg
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हिसार जिले के गांव खांडा खेड़ी में पूर्व वित्त मंत्री एवं नारनौंद से भाजपा कैंडिडेट कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले और मारपीट हुई। हंगामा होने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच बचाव करके दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बोगस वोटिंग कराने का आरोप लगाया।
सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने परिवार के साथ मतदान किया। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि यहां लोगों का मूड एकतरफा है। वे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। सिरसा में कोई मुकाबला ही नहीं है।
#watch | Sirsa | Haryana Lokhit Party candidate from Sirsa Assembly seat, Gopal Kanda says, "The mood of the people is one-sided here, they are giving their blessings. There is no contest here..." https://t.co/nBWkbCwGRh pic.twitter.com/I0sMSl0miF
— ANI (@ANI) October 5, 2024