---विज्ञापन---

Gurugram News: गुरुग्राम में पेड़ से टकराने के बाद 2 करोड़ की स्पोर्ट्स कार स्वाह, ड्राइवर कूद कर भागा

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार तड़के एक सड़क हादसे के बाद 2 करोड़ की लग्जरी कार पलभर में जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक कार पूरी तरह से खत्म हो गई। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 11, 2023 12:17
Share :
Gurugram News, Sports Car, Porsche, Gurugram Accident, Haryana News

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार तड़के एक सड़क हादसे के बाद 2 करोड़ की लग्जरी कार पलभर में जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक कार पूरी तरह से खत्म हो गई। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

तेज रफ्तार में थी स्पोर्ट्स कार

जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक तेज रफ्तार लाल रंग की लग्जरी कार पोर्स डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार में आग लग गई। बताया गया है कि आग लगने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। कार की हालत को देखकर साफ है कि आग अगले हिस्से में लगी थी।

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक पोर्स की इस स्पोर्ट्स कार की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी। संतुलन खोने के बाद कार हादसाग्रस्त हो गई।

ऋषभ पंत की कार में भी लगी थी आग

बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते समय भारतीय टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का भी एक्सीडेंट हुआ था। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर उनकी लग्जरी मर्सिडीज कार का एक्सीडेंट हुआ था। हादसे के बाद उनकी कार में आग लग गई थी। राहगीरों ने ऋषभ को गाड़ी से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया था। अगले दिन उनके एक्सीडेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 11, 2023 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें