दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे बनने के बाद लाखों लोगों इसका फायदा मिलने वाला है, जिसमें हरियाणा का अंबाला शहर भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे से अंबाला भी कनेक्ट होगा। अब इसके लिए कोटपूतली-अंबाला हाईवे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए कोटपूतली से अलवर तक नया एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अगले 2 साल के अंदर इसे पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है।
इस एक्सप्रेसवे के बनने से अंबाला ही नहीं बल्कि हरियाणा के कई शहरों से लेकर पंजाब तक के कई शहरों की कनेक्टिविटी मुंबई से बेहतर होगी और लोग अपनी यात्रा को और भी सुविधाजनक बना सकेंगे। बता दें कि शुरुआत में दिल्ली से मुंबई की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अब इसके विस्तार करने पर ध्यान दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बिहार में बनेगा पहला ग्रीनफील्ड हाई स्पीड एक्सप्रेसवे, जानें कौन से जिले होंगे कनेक्ट
1400 करोड़ रुपए का बना बजट
बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के बनने से देश के कई शहरों को फायदा मिलेगा। इसी दिशा में कोटपूतली-अंबाला हाईवे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए 86 किलोमीटर लंबा और नया एक्सप्रेसवे कोटपूतली के पास से लेकर अलवर तक बनाया जा रहा है। साथ ही ये भी कहा गया कि इस पर 1400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद अंबाला से आने वाले वाहन, जिन्हें मुंबई जाना है, वे कोटपूतली से जयपुर की ओर की जाने की बजाय सीधे अलवर के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से होते हुए जा सकेंगे। साथ ही यहां के लोग कम समय में मुंबई पहुंच सकेंगे।
वाहनों की स्पीड तय
बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड से वाहन चलाने की अनुमति है। साथ ही ये 8 लेन का एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे होगा और वाहनों के लिए उनके गंतव्य तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Ganga Yamuna Expressway के बनने से लोगों को मिलेंगे कई फायदे, यूपी में बढ़ेगा कनेक्टिविटी नेटवर्क