---विज्ञापन---

हरियाणा में महिला के पास व्हाट्सऐप मैसेज आया, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया, जानिये क्यों

Army Soldier Murder : हरियाणा के अंबाला कैंट से 6 सितंबर से लापता हुए सेना के लांस हवलदार पवन शंकर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। लांस हवलदार पवन शंकर का शव अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के मोहड़ा के बीच रेल पटरी से बरामद हुई है। इस बीच लांस हवलदार पवन शंकर की […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 8, 2023 16:07
Share :
Army Soldier Murder

Army Soldier Murder : हरियाणा के अंबाला कैंट से 6 सितंबर से लापता हुए सेना के लांस हवलदार पवन शंकर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। लांस हवलदार पवन शंकर का शव अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के मोहड़ा के बीच रेल पटरी से बरामद हुई है।

इस बीच लांस हवलदार पवन शंकर की पत्नी के मोबाइल पर एक WhatsApp मैसेज आया, जिसमें लिखा हुआ था कि खुदा के पास आपके पति को भेज दिया, पाकिस्तान जिंदाबाद ! मैसेज के बाद सुरक्षा एजेंशियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस के साथ आर्मी इंटेलिजेंस भी अलर्ट हो गई है।

लांस हवलदार पवन शंकर के शव को पोस्टमॉर्टम से पहले सेना की टीम अंबाला के अस्पताल पहुंची है। फिलहाल पुलिस मामले की सभी एंगलों से जांच में जुटी है। पुलिस और सेना के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है ऐसे में अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं रहेगा।

अंबाला में आर्मी की 40 AD यूनिट में तैनात पवन शंकर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के कैलई गांव का रहने वाला है। वह पिछले 3 साल से अंबाला कैंट में तैनात था। बुधवार 6 सितंबर की शाम 7.50 बजे से पवन शंकर लापता था। यूनिट के सूबेदार की शिकायत पर गुमशुदगी का केस मामला भी दर्ज किया गया था।

इसके बाद बुधवार देर रात 11.39 बजे पवन शंकर के नंबर से उसकी पत्नी के पास WhatsApp मैसेज आया। वहीं पवन के मोबाइल पर लास्ट सीन 11.42 बजे का है। अगले दिन गुरुवार को उसका रेल की पटरी के पास से बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें- अफसर पर लगा लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी से संबंध बनाने का आरोप, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पवन शंकर के शरीर पर चोट के काफी निशान भी मिले हैं। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच चल रही है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Sep 08, 2023 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें