---विज्ञापन---

तीन दोस्तों को रफ्तार ने पहुंचा दिया यमलोक; सड़क से नीचे उतर कई बार पलटी कार-फिर पेड़ से जा टकराई

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में शनिवार शाम को एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त का है, जब ये किसी मीटिंग के बाद घर वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुई कार सड़क से नीचे उतरी और कई बार पलटियां खाती […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 23, 2023 22:59
Share :

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में शनिवार शाम को एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त का है, जब ये किसी मीटिंग के बाद घर वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुई कार सड़क से नीचे उतरी और कई बार पलटियां खाती हुई एक पेड़ से जा टकराई। आसपास मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे क्षतिगस्त गाड़ी से निकालकर इन्हें अस्पताल पहुंचाया तो वहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

  • फतेहाबाद में किसी मीटिंग के बाद घर लौट रहे थे दो दोस्त और उनकी एक सहयोगी कर्मचारी लड़की

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान फतेहाबाद के खैरीटीचेरा निवासी सोनू पुत्र दर्शन (कार चालक), सिरसा की एमसी कॉलोनी निवासी संजना पुत्री यशपाल और सिरसा के ही सेक्टर-20 के बलराज के रूप में हुई है। इनमें से 40 वर्षीय बलराज एक बीमा कंपनी में काम करता था। उसका दोस्त सोनू सिरसा और फतेहाबाद में कोचिंग सेंटर चला रहा था, वहीं 22 साल की संजना सोनू के साथ कोचिंग सेंटर में काम करती थी।

यह भी पढ़ें: 8वीं की छात्रा का सुसाइड केस, मेंटल टॉर्चर से परेशान, स्कूल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

शनिवार को तीनों किसी बीमा ग्राहक के साथ मीटिंग के लिए फतेहाबाद गए थे। वापसी में शाम करीब पांच बजे सिरसा में नेशनल हाईवे पर गांव कोटली के पास मोड़ पर इनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे की वजह से तीनों की मौत हो गई। इस बारे में मृतक बलराज के एक परिजन गुरी ने बताया कि बलराज दो बेटियों और एक बेटे का पिता था, वहीं सोनू के परिजन नरेश कुमार ने बताया कि उसकी भी एक बेटी है।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan को ‘कुली’ बनाकर ‘नसीब’ लिखने वाले का निधन, ‘याहू’ गाकर शम्मी कपूर को भी बनाया सुपरस्टार

उधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण कार सड़क से नीचे उतरकर कई बार पलटी खाते हुए एक पेड़ से जा टकराई। हादसे के तुरंत राहगीरों ने कार की खिड़की व शीशा तोड़कर तीनों घायलों को बाहर निकाला और जांच के लिए एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों के शवों को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Sep 23, 2023 10:54 PM
संबंधित खबरें