Ludhiana Suicide Case : लुधियाना के ग्यासपुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां एक प्राइवेट स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। छात्रा ने यह कदम स्कूल में उस पर हो रहे मेंटल टॉर्चर के वजह से उठाया है।
चोर लिखकर स्कूल में घुमाया
जानकारी के अनुसार छात्रा लुधियाना के ग्यासपुरा के एक प्राइवेट स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ती है। कुछ दिन पहले ही स्कूल प्रशासन के द्वारा छात्रा के माथे और बाजू पर चोर लिख पूरे स्कूल में घुमाया गया था।
स्कूल की तीसरे मंजिल से लगाई छलांग
जिसके बाद से छात्रा काफी दबाव में आ गई थी। स्कूल के द्वारा हुए इस व्यवहार से छात्रा मेंटल डिप्रेशन का शिकार हो गई और अपनी जान देने के लिए उसने अपने ही स्कूल के तीसरे मंजिल से छलांग लगा दी।
परिजन धरने पर बैठे
छात्रा के पिता अपनी बेटी के इस कदम से काफी आहत हैं। उन्होंने इसकी सूचना समाज सेवियों को दी। छात्रा के परिजनों ने समाज सेवी और इलाके के लोगों की मदद से स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरना दिया और पूरे मामले की जानकारी थाना डाबा की पुलिस को दे दी ।
स्कूल प्रशासन की बदसलूकी
स्कूल प्रशासन ने छात्रा के इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपए देकर किनारा कर लिया। इसके बाद एक बार भी छात्रा का हाल-चाल जानने की कोशिश नहीं की। स्कूल प्रशासन ने छात्रा के पिता से रजामंदी कर मामले को हटाने के लिए खाली कागज पर भी हस्ताक्षर करवाए हैं।
छात्रा का अस्पताल में उपचार
छात्रा का गिल नहर के नजदीकी एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। छात्रा की कमर और रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस ने कोई भी जानकारी नहीं दी है।