चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक स्थित सेक्टर 2 में एक बुजुर्ग महिला पर बीटेक छात्र ने चाकू से हमला करने का प्रयास किया और तकिये से उसका मुंह भी दबाने की कोशिश की। गनीमत ये रही की महिला का पति मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद आरोपी भागने लगा लेकिन सोसाइटी के लोगों ने उसे पकड़ लिया। वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
चाकू लेकर पहुंचा छात्र, 5 लाख रुपए देने की करी मांग
दरअसल रोहतक के एक विश्वविद्यालय से बीटेक कर रहा छात्र बुधवार को सेक्टर -2 स्थित एक घर में घुस गया और किचेन में खड़ी बुजुर्ग महिला के गले पर उसने चाकू रख दिया। जिसके बाद वह सहम गई और चिल्लाने लगी वहीं छात्र ने तुरंत उससे 5 लाख रुपए देने को कहे। इसी बीच महिला ने हिम्मत दिखाते हुए अपने आप को बचाया और कमरे की ओर भागी।
महिला के पीछे-पीछे छात्र भी पहुंचा और कमरे में मौजूद बेड पर तकिया पाकर उसका मुंह दबाने कोशिश की पर वो असफल रहा। इसी बीच दूसरे कमरे में मौजूद महिला का पति पहुंच गया, जिसे देखकर आरोपी भागने लगा लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा सका, दरअसल शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और उन्होंने उसे सोसाइटी के गेट पर ही पकड़ लिया।
कर्जे के चलते दिया वारदात को अंजाम
इस मामले पर एएसआई संजय कुमार ने बताया कि आरोपी शहर के ही एक विश्वविद्यालय का सेकेंड ईयर का छात्र है। आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला कि कुछ समय पहले उसने उधार लेकर लैपटॅाप खरीदा था जिसके पैसें चुकाने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। पूछताछ
में यह भी पता चला है कि आरोपी अपने एक मित्र के साथ वृध्दा के घर पर दूध देने जाता था। हालांकि जब महिला से इस बारे में पूंछा गया तो उन्होनें कहा कि उसपर कभी ध्यान नहीं दिया।