चंडीगढ़: हरियाणा के पानीपत से लूट की बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल शहर के गोहाना चौक में बदमाशों ने बहुत शातिर तरीके से एक एटीएम लूट की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया और उसके बाद एटीएम उखाड़ कर ले गए। वहीं इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए पांच टीमों का गठन किया है।
पहले की रेकी फिर 17.37 लाख रुपए की नकदी ले उड़े चोर
ये घटना पानीपत के गोहाना रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक की हैं जहां पर रविवार की सुबह एक्सूवी कार में सवार बदमाशों ने पहले आस पास रेकी की और फिर एटीएम उखाड़ ले गए, जिसमें 17.37 लाख रुपये की नकदी मौजूद थी। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर लाल स्प्रे कर दिया था।
रस्सी और कार की मदद से खींचा एटीएम
एटीएम के नज़दीक स्थित पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फूटेज के मुताबिक चोर एक्सयूवी कार में आए थे। उन्होंने एटीएम को उखाड़ने के लिए रस्सी की मदद ली। चोरों ने पहले रस्सी का एक सिरा एटीएम से बांधा वहीं दूसरा सिरा कार में बांधा। दोनों को कस के बांधने के बाद उन्होंने कार से तीन चार बार झटके दिए, जिसके बाद एटीएम उखड़ कर बाहर आ गया और वे उसे ले गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
जैसे ही घटना की सूचना पुलिस महकमें को मिली तो विभाग में हड़कंप मच गया। वहां के थाना अध्यक्ष,एसपी, डीएसपी , सेक्टर-29 स्थित वारदात स्थल पर पहुंचे। निरीक्षण के बाद एसपी ने पांच अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। हालांकि सोमवार की सुबह तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस द्वारा अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
(यह खबर News24 वेबसाइट के साथ इंटर्नशिप कर रहे हर्ष शर्मा ने तैयार की है।)