दूर-दूर से घर देखने आ रहे लोग
इरफान के इस घर में 11 कमरे, सीढ़ियां, एक गैलरी और एक ड्राइंग रूम है। इरफान ने अपने इस घर का निर्माण 2011 में शुरू कराया था। इस घर में दीवारों पर की गई नक्काशी हर देखने आने वाले शख्स को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर देती है। इरफान ने बताया कि घर बनान के दौरान वह केवल खाना खाने के लिए घर जाया करते थे।
बंजर जमीन को ऐसे बनाया उपजाऊ
इरफान ने बताया उन्होंने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूर्ण समर्पण दिखाया। लक्ष्य था ऐसे महल का निर्माण जो हर किसी को अचरज में डाल दे। इसके बाद सबसे पहले उन्होंने जगह की तलाश करनी शुरू की। जगह की तलाश पूरी होने के बाद उन्होंने वहां पर अंडरग्राउंड महल बनाने का विचार किया। यह इलाका बंजर था। बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए जमीन के अंदर से निकलने वाली मिट्टी का उपयोग किया। इससे जमीन खेती के लायक हो गई और वह किसान बनकर जीवन यापन करने लगे। इसके बाद उन्होंने वहां एक कुआं भी खुदवाया, लेकिन आस-पास के गुंडों ने उसे नष्ट कर दिया।