Viral Video: गुजरात में भारी बारिश के बीच कई हैरान करने वाली खबरें सामने आई हैं, जिससे गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं। ताजा वीडियो (Viral Video) नवसारी इलाके का सामने आया है। यहां बारिश के पानी में काफी संख्या में गैस सिलेंडर बहते नजर आ रहे हैं।
943 मिमी दर्ज हुआ बारिश
जानकारी के मुताबिक, गुजरात के नवसारी और जूनागढ़ उन जिलों में से हैं, जो हाल में हुई भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में अब तक 943 मिमी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, गैस सिलेंडरों के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Latest developed technology for home delivery of LPG cylinders unveiled by Modi govt in Gujarat. pic.twitter.com/cSLKbv8PB3
— Shantanu (@shaandelhite) July 22, 2023
---विज्ञापन---
पानी में बहते दिखे मवेशी और कारें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के जूनागढ़ से कई वीडिया सामने आए हैं। इनमें एक वीडियो था, जिसमें दिखे जा सकता था कि बारिश के कारण आए पानी के तेज बहाव में मवेशी और कारें बह रही थीं। बारिश के कारण गुजरात के कई हिस्सों में भारी पानी भर गया है। लोगों को पानी में से गुजरते देखा गया है। कई लोगों को स्वयंसेवकों ने बचाया है।
महाराष्ट्र में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
पहाड़ों पर बारिश के बाद गुजरात और महाराष्ट्र में जल प्रलय जैसे हालात हैं। खबरों की मानें तो बारिश के कारण महाराष्ट्र के कई जिले प्रभावित हैं। महाराष्ट्र बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहा है, जिसके बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य को सतर्क रहने की चेतावनी जारी है।