---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat News: सुरेंद्रनगर में अवैध कार्बोसेल सुरंग का पर्दाफाश, 11 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के थान क्षेत्र में खनिज माफियाओं की नई करतूत सामने आई है। अवैध कार्बोसेल चोरी के लिए जमीन के 100 फीट नीचे 2 सुरंगें बनाई गई थीं, जिन्हें प्रशासन ने पकड़ लिया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 17, 2025 14:32
Illegal Carbocel tunnel exposed in Surendranagar
Illegal Carbocel tunnel exposed in Surendranagar

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के थान क्षेत्र में खनिज माफियाओं की नई करतूत सामने आई है। अवैध कार्बोसेल चोरी के लिए जमीन के 100 फीट नीचे दो सुरंगें बनाई गई थीं, जिन्हें प्रशासन ने पकड़ लिया है। सुरेंद्रनगर जिले के थान के नलखंभा गांव में खनिज माफियाओं ने कार्बोसेल चोरी के लिए जमीन के नीचे करीब 100 फीट गहरी दो अवैध सुरंगें बना डाली थीं। प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रांत अधिकारी ने खुद मौके पर पहुंचकर इन सुरंगों का भंडाफोड़ किया।

---विज्ञापन---

11 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला

इन अवैध सुरंगों से 11 मजदूरों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया, जो अपनी जान जोखिम में डालकर भीतर काम कर रहे थे। जांच में सामने आया कि निजी जमीनों में तीन अवैध खदानें चलाई जा रही थीं। मौके से चर्खी मशीन और कार्बोसेल समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है।

प्रशासन माफियाओं के खिलाफ हो रही है कार्रवाई

प्रशासन ने खनिज माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्रनगर जिले में बड़े पैमाने पर अवैध कार्बोसेल और कोयले की चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसमें मजदूरों की जान भी जा चुकी है। प्रशासन की इस कार्रवाई से खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया है। आगे की जांच जारी है।

शाहजहांपुर में भी अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

वहीं, यूपी के शाहजहांपुर में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए खनन माफिया पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। शुक्रवार बीती रात को एडीएम को जानकारी मिली कि अवैध खनन हो रहा है। वे तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मिट्टी ले जा रहे 2 डंपर पकड़े। फिलहाल, इस मामले पर कार्रवाई हो रही है।

ये भी पढ़ें- गुजरात में अब यहां 31 मई तक पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

First published on: May 17, 2025 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें