गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के थान क्षेत्र में खनिज माफियाओं की नई करतूत सामने आई है। अवैध कार्बोसेल चोरी के लिए जमीन के 100 फीट नीचे दो सुरंगें बनाई गई थीं, जिन्हें प्रशासन ने पकड़ लिया है। सुरेंद्रनगर जिले के थान के नलखंभा गांव में खनिज माफियाओं ने कार्बोसेल चोरी के लिए जमीन के नीचे करीब 100 फीट गहरी दो अवैध सुरंगें बना डाली थीं। प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रांत अधिकारी ने खुद मौके पर पहुंचकर इन सुरंगों का भंडाफोड़ किया।
Gujarat: सुरेंद्रनगर में अवैध कार्बोसेल सुरंग का पर्दाफाश @news24tvchannel @GujaratPolice pic.twitter.com/kODoukHkqn
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) May 17, 2025
11 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला
इन अवैध सुरंगों से 11 मजदूरों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया, जो अपनी जान जोखिम में डालकर भीतर काम कर रहे थे। जांच में सामने आया कि निजी जमीनों में तीन अवैध खदानें चलाई जा रही थीं। मौके से चर्खी मशीन और कार्बोसेल समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है।
प्रशासन माफियाओं के खिलाफ हो रही है कार्रवाई
प्रशासन ने खनिज माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्रनगर जिले में बड़े पैमाने पर अवैध कार्बोसेल और कोयले की चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसमें मजदूरों की जान भी जा चुकी है। प्रशासन की इस कार्रवाई से खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया है। आगे की जांच जारी है।
शाहजहांपुर में भी अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
वहीं, यूपी के शाहजहांपुर में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए खनन माफिया पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। शुक्रवार बीती रात को एडीएम को जानकारी मिली कि अवैध खनन हो रहा है। वे तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मिट्टी ले जा रहे 2 डंपर पकड़े। फिलहाल, इस मामले पर कार्रवाई हो रही है।
ये भी पढ़ें- गुजरात में अब यहां 31 मई तक पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस