---विज्ञापन---

गुजरात

राजकोट में 4.45 करोड़ की लागत से बनेगी सब्जी मंडी और फूड जोन, टेंडर जारी

गुजरात के राजकोट शहर में वार्ड क्रमांक 3 साधु वासवानी-कुंज रोड स्थित नगर निगम के बड़े भूखंड पर शहर का पहला आधुनिक सब्जी मंडी और फूड जोन बनाया जाएगा। आइए जान लेते हैं इसके लिए कब और कैसे टेंडर दिए जाते हैं।

Author Published By : Deepti Sharma Updated: May 9, 2025 14:57
rajkot news
rajkot news

गुजरात के राजकोट शहर के विस्तार के साथ ही पूर्वी और पश्चिमी जोन में सोसायटियों और ऊंची इमारतों की संख्या भी बढ़ने लगी है। जबकि वार्ड नं. मोरबी रोड स्थित क्षेत्र का जैसे-जैसे विस्तार हो रहा है, नगर निगम इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक के बाद एक प्रोजेक्ट बना रहा है। जिसके अंतर्गत वार्ड नं. 3, रेलनगर क्षेत्र में साधु वासवानी-कुंज रोड पर आधुनिक सब्जी मंडी और फूड जोन बनाने की योजना है, दोनों परियोजनाओं की लागत 1.50 करोड़ रुपए है। 4.45 करोड़ रुपये की निश्चित कीमत के साथ एक टेंडर पब्लिश किया गया है।

आवासीय परियोजनाओं का निर्माण

रेलनगर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कई आवासीय परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही फायर स्टेशन समेत अन्य परियोजनाओं के लिए भी कुछ समय पहले टेंडर प्रक्रिया की गई है। मोरबी रोड के साथ-साथ वार्ड नं. 3 के भीतर आने वाले मुख्य क्षेत्रों में जनसंख्या बढ़ने के साथ, नगर निगम ने अब लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए परियोजनाएं शुरू करने के लिए कदम उठाए हैं। हाल के दिनों में, रेलनगर क्षेत्र के लगातार विकास के लिए कदम उठाए गए हैं। इस क्षेत्र में साधु वासवानी-कुंज रोड पर सब्जी मंडी बनाने की मांग लोगों द्वारा लंबे टाइम से हो रही थी।

---विज्ञापन---

मुख्य सड़क पर यातायात की समस्या बढ़ी

वर्तमान में मुख्य सड़क पर सब्जी मंडी लगने से यातायात की समस्या बढ़ रही है। नगर निगम के संपदा विभाग ने इस क्षेत्र में पुनरुद्देश्यीय हो चुके भूखंडों की सूची तैयार की है, जिसमें कहा गया है कि साधु वासवानी कुंज रोड पर नगर निगम के बड़े खाली भूखंड पर सब्जी मंडी बनाई जा सकती है। नगर निगम ने इस भूखंड पर एक साथ दो परियोजनाएं बनाने का निर्णय लिया है।

कितने करोड़ों की लागत से बनेगी मंडी?

शहर की पहली सब्जी मंडी 4.45 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगी। इसके साथ ही फूड जोन बनाने का भी फैसला लिया है। ताकि इस एरिया के लोगों की खाने-पीने की सभी जरूरतें एक ही जगह से पूरी हो सकें। बता दें, 4.45 करोड़ रुपये की लागत से सब्जी मंडी और फूड जोन के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रोसेस पूरा होने के बाद प्रस्ताव को स्थायी आदेश में मंजूरी दे दी जाएगी और तत्काल कार्य आदेश जारी कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

आधुनिक सब्जी मंडी और फूड जोन बनेगा

रेलनगर में साधु वासवानी कुंज रोड पर जहां आधुनिक सब्जी मंडी और फूड जोन बनाया जाएगा, वहीं इस क्षेत्र में बढ़ती सोसायटियों और जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रखते हुए रेलनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में मूलभूत जरूरतों के अनुसार एसटीपी और फिल्टर प्लांट, उद्यान और टीपी योजना लागू किए गए क्षेत्रों में टीपी रोड समेत कई कार्यों की सूची तैयार की गई है। इसलिए, आने वाले दिनों में रेलनगर में कई परियोजनाओं की गुंजाइश है।

ये भी पढ़ें-  Gujarat: मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के लिए खोला खजाना, 2204 करोड़ रुपये के कार्यों को दी मंजूरी

First published on: May 09, 2025 02:57 PM

संबंधित खबरें