Rajkot News: गुजरात के राजकोट में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां शहर के मवड़ी मेन रोड पर स्पीड से आ रही कार ने 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में एक 70 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि कार की स्पीड काफी तेज थी और टक्कर लगने के बाद वृद्ध को करीब 200 मीटर तक घसीट कर ले गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, मौजूद लोगों ने मौके पर कार चला रहे युवक ऋत्विज पटोलिया और उसमें सवार साथी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार किया
फिलहाल, पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मवड़ी मेन रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को कुचला, जिससे एक की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और कार्रवाई की जा रही है।
बता दें, इससे पहले होली के दिन वडोदरा में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला था, जहां कार चला रहे छात्र ने 5 लोगों को कुचल दिया था, जिससे एक की मौत हो गई थी, जबकि 4 लोग घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें- गुजरात के इस शहर में 450 सरकारी कर्मचारियों पर लगा जुर्माना, 15 दिनों में कटे 5 हजार चालान