Pakistani Nationals Detained: गुजरात के बनासकांठा में पुलिस ने 45 पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया है। पाकिस्तानी नागरिकों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की। फिलहाल, सभी को पाकिस्तान भेजने की तैयारी चल रही है।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में खुलासा हुआ कि पकड़े गए सभी पाकिस्तानी नागरिक हिंदू समुदाय के हैं। वे टूरिस्ट वीजा पर दो महीने के लिए भारत आए थे। यहां आने के बाद सबसे पहले वे सभी हरिद्वार गए, फिर वहां से अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए गुजरात के बनासकांठा पहुंच गए।
पकड़े गए पाकिस्तानियों ने वीजा के लिए किया है आवेदन
एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ पाकिस्तानी नागरिक बनासकांठा में ठहरे हैं। यहां पहुंचकर पाकिस्तानी नागरिकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनका वीजा एक्सपायर हो चुका है और उन्होंने वीजा के लिए आवेदन किया है।
पुलिस ने बताया कि वीजा अवधि खत्म होने के बावजदू अधिक समय तक रुकने के आरोप में सभी पाकिस्तानी हिंदुओं को हिरासत में लिया गया। स्थानीय इंटेलिजेंस ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक संतोष धोबी ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को अकोली गांव से हिरासत में लिया गया और उन्हें वापस पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, सभी पाकिस्तानी नागरिकों को पालनपुर मुख्यालय ले जाया गया है।