---विज्ञापन---

गुजरात

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन पर ताजा अपडेट, 14वां पुल पूरा, जानें कितनों का निर्माण बाकी

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। NHSRCL ने सूरत की किम नदी पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के पुल के निर्माण का काम पूरा कर लिया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 7, 2025 08:43
Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project Update (1)

गुजरात में भारत की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर काम तेजी से किया जा रहा है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आया है। बता दें कि सूरत जिले में किम नदी पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के पुल का निर्माण पूरा हो गया है। यह गुजरात में प्रोजेक्ट के लिए पूरा किया गया 14वां नदी पुल है, जिसका निर्माण 15 मार्च 2025 को बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए पूरा होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत राज्य में 21 नदी पुल बनाए जाएंगे। इस बात की जानकारी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम कर रहे नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने दी है।

---विज्ञापन---

किम नदी पर ब्रिज का निर्माण

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत गुजरात में कुल 21 नदी पुल बनाए जाएंगे। इनमें से 14 नदी पुल का निर्माण किया जा चुका है। हाल ही में 15 मार्च 2025 को सूरत के किम नदी पर पुल का निर्माण पूरा किया गया है। सूरत और भरूच बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच स्थित किम नदी पर बने इस पुल की कुल लंबाई 120 मीटर है। इसमें 40 मीटर के 3 फुल-स्पैन गर्डर भी शामिल हैं।

पुल के खास 4 गोलाकार खंभों

किम नदी पर बना यह पुल 4 गोलाकार खंभों पर खड़ा है, जिनमें से प्रत्येक खंभे का व्यास 4 मीटर है, और खंभों की ऊंचाई 12 से 15 मीटर तक है। यह सूरत और भरूच दोनों स्टेशनों से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस पुल के अलावा, कॉरिडोर पर तापी और नर्मदा नदियों पर अन्य नदी पुलों का निर्माण कार्य अभी चल रहा है।

यह भी पढ़ें: गुजरात के 9 जिलों में पारा 41 डिग्री के पार, IMD ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट

इन नदियों पर पूरा हुआ पुल का निर्माण

NHSRCL ने बताया कि गुजरात में किम नदी के अलावा 13 और नदियों पर बुलेट ट्रेन ब्रिज बनाया गया है। इसमें पार (वलसाड जिला), पूर्णा (नवसारी जिला), मिंधोला (नवसारी जिला), अंबिका (नवसारी जिला), औरंगा (वलसाड जिला), वेंगानिया (नवसारी जिला), मोहर (खेड़ा जिला), धाधर (वडोदरा जिला), कोलक (वलसाड जिला), वात्रक (खेड़ा जिला), कावेरी (नवसारी जिला), खरेरा (नवसारी जिला) और मेशवा (खेड़ा जिला) शामिल हैं।

First published on: Apr 07, 2025 08:43 AM

संबंधित खबरें