---विज्ञापन---

देश के सभी जीआईडीसी में गुजरात ने मारी बाजी! मिला पहला स्थान

GIDC Got The First Place: पिछले कुछ समय से वापी जीआईडीसी में साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी, रोशनी वाली सड़कें और पॉकेट गार्डन और वृक्षारोपण जैसी सुविधाएं बढ़ाई गई हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 23, 2024 12:42
Share :
GIDC Got The First Place
GIDC Got The First Place

GIDC Got The First Place: गुजरात के वापी जीआईडीसी को केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा देश के सबसे स्वच्छ और सुंदर जीआईडीसी का अवार्ड दिया गया है। इस पुरस्कार की घोषणा केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने की है।

पिछले कुछ समय से वापी जीआईडीसी में साफ-सफाई और पानी, रोशनी, सड़कें और पॉकेट गार्डन और वृक्षारोपण जैसी बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई गई हैं और विशेष रूप से साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसलिए पूरे देश के औद्योगिक क्षेत्रों में वापी को सबसे स्वच्छ क्षेत्र का अवार्ड मिलने से वापी और औद्योगिक जगत में उत्साह का माहौल है। इसके अलावा साफ-सफाई पर पूरा फोकस किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

जरूरी बात यह है कि FICCI (Federation Of India Chambers Of Commerce And Industry) की 97वीं वार्षिक आम बैठक में गुजरात के वापी इंडस्ट्रियल एस्टेट (GIDC) को ‘स्वच्छ औद्योगिक पार्क’ श्रेणी में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया है।

दिल्ली में आयोजित 97वीं फिक्की वार्षिक आम बैठक में भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में देश के ‘स्वच्छ औद्योगिक पार्कों’ के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई। जिसमें वापी को देश के सबसे स्वच्छ जीआईडीसी क्षेत्र के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार मिलने से वापी के उद्योगों में उत्साह का माहौल है।

वापी राज्य के वित्त, बिजली और पेट्रोकेमिकल्स मंत्री कनुभाई देसाई का गृह नगर है और उन्होंने क्षेत्र के विकास में स्वच्छता और पर्यावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयासों को भी ध्यान में रखा है।

ये भी पढ़ें-  गुजरात के किसान पढ़ें खास खबर, वरना नहीं आएगी इस योजना की किस्त, ये है आखिरी डेट

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Nov 23, 2024 12:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें