गुजरात में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदला-बदला दिखाई दे रहा है। राज्य में इन दिनों भारी बारिश और आंधी का दौर चल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो पिछले कुछ दिनों से गुजरात के मौसम में आए इस बदलाव का कारण अरब सागर में बना सिस्टम है। इसी बीच मौसम विभाग ने फिर से बारिश को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। IMD के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में आंधी-तूफान, गड़गड़ाहट और बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने की पूरी संभावना जताई है। इसके साथ ही IMD ने राज्य में 30 मई तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
35 जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार, 25 मई, 2025 को गुजरात के कई अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की पूरी संभावना है। IMD के अनुसार, आज बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा नगर हवेली, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, मोरबी, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटाद, दीव और कच्छ जिले में भी गरज के साथ बारिश होगी।
— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) May 24, 2025
---विज्ञापन---
इन जिलों में आंधी का अलर्ट
इसके अलावा IMD ने दक्षिण गुजरात क्षेत्र के नर्मदा, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा नगर हवेली, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और दीव जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही IMD ने उत्तर गुजरात के बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद और महिसागर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही IMD ने इन जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने का भी येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
26 मई को कैसा रहेगा मौसम?
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 26 मई तक सौराष्ट्र के मोरबी, सुरेन्द्रनगर, अमरेली, जामनगर, राजकोट, बोटाद, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, भावनगर, गिर-सोमनाथ, वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी छिटपुट वर्षा की बौछारें पड़ सकती हैं।