Gujarat Weather News: गुजरात में मानसून कभी भी आ सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि कुछ राज्यों में मानसून आ गया है। वहीं, 14 जून से मानसून काफी सक्रिय हो जाएगा, जिसके चलते 16 जून के बाद कई इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में प्री-मानसून बारिश शुरू हो रही है। आपको बता दें, फिलहाल गर्मी से सभी का बुरा हाल चल रहा है। कहीं लू का असर भी देखने को मिल रहा है। दिन में भयंकर गर्मी होगी है। इसके अलावा उमस भी लोगों को परेशान कर रही है।
कब एक्टिव होगा मानसून?
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में राज्य में मानसून एक्टिव हो जाएगा। अगले हफ्ते से राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि 13 जून से दक्षिण गुजरात में मानसून की शुरुआत होगी। इसके बाद मानसून गुजरात के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ेगा। कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) June 12, 2025
---विज्ञापन---
कैसा होगा आने वाले दिनों का मौसम?
13 जून को गिर सोमनाथ, अमरेली, नवसारी, भावनगर, वडोदरा, भरूच, नर्मदा, सूरत, दाहोद, पंचमहल, तापी और डांग जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, 14 जून को राजकोट, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, अरावली, महिसागर, दाहोद, पंचमहल, छोटा उदेपुर, वडोदरा, भरूच, नर्मदा, सूरत जिलों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
कहां-कहां होगी बारिश?
बंगाल की खाड़ी में सिस्टम एक्टिव होने की वजह से दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और मध्य गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, गिर-सोमनाथ, अमरेली, महिसागर, भरूच, वलसाड, दाहोद, नर्मदा, बोटाद, भावनगर, सूरत में बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Gujarat Weather: गुजरात के 10 जिलों में बारिश की चेतावनी, जानिए IMD का लेटेस्ट अपडेट