---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat Weather Update: पंडाल बने तालाब, गरबा नाइट हुई खराब, IMD ने दिया अगले 3 दिन का रेड अलर्ट

Gujarat Weather Update: पिछले 24 घंटों में गुजरात के अंदर जोरदार बारिश हुई है. इससे कई इलाकों में पानी भर गया और जाम की स्थिति बन गई. रविवार को गिर सोमनाथ के सूत्रापद में बारिश का दौर सबसे ज्यादा रहा. यहां लगभग 8 इंच बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 29, 2025 12:06
gujarat weather

Gujarat Weather Update: गुजरात में नवरात्रि के रंग को बारिश लगातार भंग कर रही है. रविवार को दक्षिण गुजरात में 7 से 8 इंच बारिश दर्ज की गई है. इससे सौराष्ट्र समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया. गरबा पंडालों में भी पानी भरने से उत्सव का मजा किरकिरा होता दिख गया. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए कुछ इलाकों में रेड अलर्ट और कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है.

रविवार को मूसलाधार बारिश

मानसून सितंबर की शुरुआत तक विदा हो जाता है लेकिन इस बार अक्टूबर शुरू होने वाला है लेकिन देश के कई राज्यों में बारिश दर्ज की जा रही है. 28 सितंबर, रविवार को गुजरात के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश के साथ हवाएं चली. इससे गिर सोमनाथ के सूत्रापद में बांध टूट गया. यहां बीते दिन करीब 8 इंच बारिश दर्ज की गई है. नवसारी, सूरत और अन्य जिलों में भी बारिश हुई थी.

---विज्ञापन---

Red Alert पर गुजरात के ये जिले

IMD के मुताबिक, 72 घंटे पूरे राज्य और 48 घंटों के लिए दक्षिणी गुजरात में बारिश का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण गुजरात में रेड अलर्ट है. इसका अर्थ है कि इस इलाके में आज और कल दोनों दिन तेज बारिश होने के आसार है. दरअसल, डिप्रेशन पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है जिस कारण से दक्षिण में बारिश होने की पूरी संभावना है. सौराष्ट्र में भी रेड अलर्ट है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

गुजरात में नवरात्र के त्योहार से पहले ही मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान किया था. यहां नवरात्रि का पर्व सबसे खास होता है ऐसे में बारिश होने से गरबा पंडालों, दुर्गा पूजा के पंडालों को भारू नुकसान झेलना पड़ रहा है. बीते दिन मध्य गुजरात के गांधीनगर, अहमदाबाद और खेड़ा समेत नवसारी में बारिश होनो से लोग पंडाल तक पहुंच नहीं पाए और जहां पहुंचे वहां पानी ही पानी था.

---विज्ञापन---

मंगलवार को बारिश

मौसमं विभाग ने 30 सितंबर, मंगलवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और कच्छ में बारिश होने के आसार है. आने वाले 7-8 घंटों में भी छिटपुट बारिश हो सकती है. आज भी सुबह 6 बजे तक राज्य के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान के बाद गुलाबी ठंड की दस्तक, बारिश पर IMD का अलर्ट जारी

First published on: Sep 29, 2025 11:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.