Gujarat Valsad Fire: गुजरात के वलसाड में मंगलवार सुबह करीब 10 गोदामों में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तड़के वलसाड जिले के वापी इलाके में कबाड़ के 10 गोदामों में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
Gujarat | A massive fire broke out in 10 scrap godowns in Vapi of Valsad district early morning today; fire fighting underway pic.twitter.com/dprh5lhJSa
— ANI (@ANI) March 14, 2023
---विज्ञापन---
तमिलनाडु में भी लगी थी आग
बता दें कि सोमवार शाम को तमिलनाडु के मदुरै स्थित एक स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में आग लग गई थी। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
मुंबई के जागेश्वरी इलाके में भी लगी थी आग
अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लगी थी। उन्होंने कहा कि आग मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में राम मंदिर के पास सुबह 11 बजे लगी। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अंतिम रिपोर्ट तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।