---विज्ञापन---

गुजरात से पंजाब तक बन रहा देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे; इन 4 राज्यों को होगा फायदा

Gujarat to Punjab Amritsar-Jamnagar Expressway: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा गुजरात से पंजाब तक भारत का दूसरे सबसे लंबे अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे बना रहा है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 19, 2024 15:29
Share :
Gujarat to Punjab Amritsar-Jamnagar Expressway

Gujarat to Punjab Amritsar-Jamnagar Expressway: अब गुजरात से पंजाब बाय रोड जाना आसान होने वाला है, ये काम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किया जाएगा। दरअसल, NHAI द्वारा भारत के दूसरे सबसे लंबे अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे पर जोरों से काम किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है अगले साल तक अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे का पूरा जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए 4 राज्यों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इसमें राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात शामिल है। एक्सप्रेसवे के निर्माण से इन चारों राज्यों का को फायदा होगा।

---विज्ञापन---

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे का निर्माण

NHAI भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इस हाईवे का 915 किमी हिस्सा ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट के आधार पर बनाया जाएगा। यह 4 से 6 लेन का होगा। बाकी बचे हुए हिस्से को नेशनल हाईवे से अपग्रेड किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण काम 2019 में शुरू हुआ था। माना जा रहा है कि अगले साल तक इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा और सड़क पर संचालन भी शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात में नहीं थमेगी उद्योग की लहर; भूपेन्द्र पटेल सरकार ने किया GIDC के जमीन आवंटन की नीति में संशोधन

एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

इस एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसों रोकने के लिए एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जा रहा है। फिलहाल हाईवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गाड़िया चलाने की इजाजत नहीं होगी। हर किलोमीटर पर एक इमरजेंसी कॉल बॉक्स बनाया जाएगा। दुर्घटना या आपात स्थिति में तुरंत एंबुलेंस आएगी। एक्सप्रेसवे के निर्माण से अमृतसर और जामनगर के बीच की दूरी घटकर सिर्फ 1256 किमी रह जाएगी, जो फिलहाल 1430 किलोमीटर है। इससे 26 घंटे का सफर घटकर 13 घंटे रह जाएगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 19, 2024 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें