---विज्ञापन---

गुजरात के किसानों के लिए काम की खबर! आज से शुरू हुआ फसलों का Digital Survey

Gujarat Digital Crop Survey Start: गुजरात के 33 जिलों के 18,464 गांवों के सभी कृषि योग्य क्षेत्रों में आज से रबी 2024-25 डिजिटल फसल सर्वेक्षण शुरू हो गया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 15, 2024 16:28
Share :
Gujarat Digital Crop Survey Start

Gujarat Digital Crop Survey Start: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश के किसानों के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी तहत राज्य में आज से डिजिटल फसल सर्वे का काम शुरू किया जाएगा। प्रदेश के 33 जिलों के सभी क्षेत्रों में रबी 2024-25 डिजिटल फसल सर्वेक्षण आयोजित किया गया है। फसलों का ये डिजिटल सर्वेक्षण 45 दिनों तक चलेगा। इस सर्वे में ग्राम स्तर पर सेलेक्टेड सर्वेक्षकों द्वारा डिजिटल फसल सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके तहत गुजरात के 18,464 गांवों के सभी कृषि योग्य क्षेत्रों के एक करोड़ से अधिक सर्वेक्षण जमीनों को कवर किया जाएगा।

डिजिटल फसल सर्वेक्षण की शुरुआत

बता दें कि भारत सरकार की तरफ से साल 2024-25 से डिजिटल फसल सर्वेक्षण के साथ ये पहल शुरुआत की गई थी। इस पहल के तहत देश के सभी राज्यों में फसलों का डिजिटल सर्वे किया जाता है। इस मुहिम का पहला पार्ट खरीफ 2024-25 में शुरू हुआ था, जो इस साल 25 अक्टूबर को पूरा हुआ। अब 15 दिसंबर से इस मुहिम का दूसरा पार्ट रबी 2024-25 में शुरू हो गया है।

---विज्ञापन---

100 प्रतिशत वॉटर टेबल सैंपल

इस डिजिटल फसल सर्वेक्षण के कारण 100 प्रतिशत वॉटर टेबल सैंपल नंबर 12 को रजिस्ट्रड किया जाएगा। जिससे सैंपल नंबर 12 में फसल पंजीकरण में किसानों को ज्यादा आसानी होगी। दरअसल, पहले राजस्व विभाग द्वारा आयोजित सर्वेक्षण में जो वॉटर टेबल सैंपल नंबर 12 का पंजीयन किया गया था, वो पूरी तरह से पूरा नहीं था।

यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने किया मरीजों के लिए बड़ा ऐलान, अब कहीं से भी खरीद सकते हैं दवा

---विज्ञापन---

4 जनवरी के बाद बढ़ सकती है ठंड

हाल ही में बेमौसम बारिश की भविष्यवाणी करते हुए एक मौसम विशेषज्ञ ने कहा कि 26 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बनने जा रहा है। जिसके चलते 26 से 4 जनवरी तक मावठा आ सकता है। 4 जनवरी के बाद ठंड बढ़ सकती है। कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है। जनवरी ठंडी हो सकती है यानी इस महीने कड़ाके की ठंड सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 15, 2024 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें