---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात में झुकेगा ‘पुष्पा’! चंदन चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाया ये सॉलिड प्लान

Inter State Forest Conservation Meeting Saputara: अंतर्राज्यीय वन संरक्षण बैठक सापुतारा में राज्य मंत्री मुकेश पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 2, 2025 14:16
Inter State Forest Conservation Meeting Saputara (1)
Inter State Forest Conservation Meeting Saputara (1)

Inter State Forest Conservation Meeting Saputara: पुष्पा फिल्म में आपने अल्लू अर्जुन के किरदार को चंदन की तस्करी करते हुए देखा होगा। वह इसकी तस्करी के लिए नए-नए तरीके आजमाता है और कामयाब होता है। पुष्पा की तरह ही देश के विभिन्न राज्यों में चंदन की लड़की की तस्करी करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं। हालांकि तस्करी से न केवल राजस्व हानि होती है, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है, ऐसे में चंदन चोरों को पकड़ने के लिए गुजरात पुलिस ने सॉलिड प्लान बनाया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

दरअसल, गुजरात के सापुतारा में वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन और जलापूर्ति राज्य मंत्री मुकेश पटेल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण अंतरराज्यीय और केंद्र शासित प्रदेश वन संरक्षण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गुजरात, महाराष्ट्र, दमन एवं दीव, दादरा एवं नगर हवेली के वरिष्ठ वन अधिकारियों के साथ पर्यावरण संरक्षण और वन संरक्षण पर डिटेलिंग में चर्चा की गई। वन संरक्षण के संबंध में गुजरात, महाराष्ट्र, दमन एंड दीव, दादरा एंड नगर हवेली के शीर्ष वन अधिकारी मौजूद थे।

---विज्ञापन---

मुकेश पटेल ने कहा कि वन राष्ट्र की संपदा हैं और इन्हें संरक्षित करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली के सभी वन अधिकारियों को वन संरक्षण के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

अब तक गुजरात के कच्छ वन विभाग ने 26,000 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है और दक्षिण गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्र में 900 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस अभियान के तहत वन विभाग भूमि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सक्रियता से कार्रवाई कर रहा है।

---विज्ञापन---

गुजरात सरकार ने शुरू करेगी पायलट परियोजना

गुजरात सरकार चंदन के पेड़ों की तस्करी रोकने के लिए लेजर बाड़ लगाने की एक पायलट परियोजना शुरू करने का प्रस्ताव कर रही है। इस कदम से चंदन के पेड़ों की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। वर्तमान स्थिति से निपटने के साथ-साथ लकड़ी की तस्करी को रोकने के लिए एआई तकनीक का उपयोग करने पर चर्चा चल रही है। इस तकनीक का उपयोग संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

मुकेश पटेल ने आगे कहा कि दुनिया का पहला “जलवायु परिवर्तन विश्वविद्यालय” गुजरात राज्य में शुरू किया जाएगा, जो पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्री ने एमएसपी तय करने का भी जिक्र किया, जिसमें लकड़ी के मूल्य निर्धारण और इसकी बिक्री के लिए नीति तैयार करने पर चर्चा की गई।

इस प्रकार, लकड़ी की बिक्री को नियमित किया जा सकता है और तस्करी को रोका जा सकता है। इसके अलावा मुकेश पटेल ने पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का विस्तार किया है, जिसके जरिए देश के कोने-कोने में पौधारोपण (Plantation) किया गया है, जिसमें लगभग 17 करोड़ पेड़ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- गुजरात में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत; 200 फीट गहरी खाई में गिरी 50 श्रद्धालुओं से भरी बस

First published on: Feb 02, 2025 01:49 PM

संबंधित खबरें