---विज्ञापन---

Gujarat: डाक विभाग की सराहनीय पहल, अब पेंशनभोगी घर बैठे बनवा सकते हैं ये काम का सर्टिफिकेट

Pensioner Life Certificate: गुजरात सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर दी है। पेंशनभोगियों को अब जीवन प्रमाण पत्र लेने के लिए किसी कोषागार, बैंक या किसी अन्य विभाग में जाने की जरूरत नहीं है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 27, 2024 16:04
Share :
Pensioner Life Certificate
Pensioner Life Certificate

Pensioner Life Certificate: राज्य के पेंशनभोगियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण खबर आई है। पेंशनभोगी अब घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। पेंशनधारकों को अब जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) लेने के लिए किसी कोषागार, बैंक या अन्य विभाग में भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

पेंशनभोगी अपने नजदीकी डाकघर के डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक की मदद से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। पेंशनभोगी पोस्टमैन या पोस्ट इन्फो मोबाइल ऐप के जरिए इस सुविधा के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

पेंशनभोगियों को हर साल नवंबर-दिसंबर में कोषागार, बैंक या संबंधित विभाग में जीवन प्रमाण पत्र प्रेजेंटेड करना होता है। दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले पेंशनभोगियों को अक्सर कोषागार तक पहुंचने में समस्या का सामना करना पड़ता है।

पोस्टमैन या पोस्ट इंफो मोबाइल ऐप से मदद

पेंशनभोगियों को आमतौर पर हर साल नवंबर-दिसंबर में ट्रेजरी, बैंक या संबंधित विभाग को जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है। जिसके लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनभोगियों को अक्सर कोषागार जाने में कठिनाई होती है और यात्रा व्यय भी उठाना पड़ता है।

---विज्ञापन---

लेकिन अब भारतीय डाक विभाग द्वारा सभी विभागों के पेंशनभोगियों को घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए 70 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। यह प्रमाणपत्र ऑनलाइन ही संबंधित विभाग के पास पहुंच जाएगा और पेंशन मिलने में कोई बाधा नहीं आएगी।

पोस्ट मास्टर जनरल कृष्णकुमार यादव ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने केंद्र, राज्य और कर्मचारी भविष्य निधि संस्थानों के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र शुरू करने के लिए 2020 में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र की डोर स्टेप सेवा शुरू की। जिसका समन्वयन पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा किया जाता है।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पेंशनभोगी अपने क्षेत्र के डाकिये के साथ-साथ पोस्ट इन्फो मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डाक विभाग की इस पहल से पेंशनभोगियों को कई सुविधाएं मिलेंगी साथ ही पेंशनभोगी आधार सक्षम भुगतान सिस्टम के जरिए घर बैठे डाकिया के माध्यम से अपने बैंक खाते में पेंशन राशि प्राप्त कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें-  गुजरात के इस शहर में बनेगा Imagicaa Entertainment Park; बढ़ जाएगी रिवरफ्रंट की खूबसूरती

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 27, 2024 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें