---विज्ञापन---

गुजरात

विकसित गुजरात में मरीज को 10 KM पैदल लाद कर ले गए अस्पताल, ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास की घटना

गुजरात के नर्मदा जिले के एक गांव में सड़क और एंबुलेंस न होने की वजह से एक मरीज को 10 किलोमीटर पैदल लादकर अस्पताल ले जाया गया। यह घटना प्रसिद्ध 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर हुई है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 14, 2025 13:22
Hospital

गुजरात के नर्मदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने गुजरात के विकास मॉडल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विकास का दावा करने वाले गुजरात में एक मरीज को सड़क और एंबुलेंस के अभाव में 10 किलोमीटर पैदल लादकर अस्पताल ले जाया गया। आपको यह जानकर और भी ज्यादा हैरानी होगी कि घटना फेमस ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर हुई है।

---विज्ञापन---

झोली में बांधकर मरीज को ले गए अस्पताल

यह घटना नर्मदा जिले के चापट गांव की है, जो राज्य के सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दरअसल, इस गांव में एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। ग्रामीणों ने तुरंत व्यक्ति का घरेलू उपचार किया और उसे लेकर अस्पताल भागे। लेकिन गांव में सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी होने के कारण लोग पीड़ित व्यक्ति को झोली में बांधकर पैदल चलकर मैन रोड तक लेकर आए। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पीड़ित व्यक्ति का इलाज चल रहा है।

गांव में नहीं पहुंच सकती एंबुलेंस 

जानकारी के अनुसार, इस गांव में सड़क न होने और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी घटनाएं केवल एक गांव की नहीं, बल्कि पूरे ‘विकसित गुजरात’ के दावों पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। जहां स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, वहीं पास के गांव में एंबुलेंस तक नहीं पहुंच सकती। गांव की हालत के बारे में स्थानीय प्रशासन और उसके जनप्रतिनिधि हर कोई जानता है।

यह भी पढ़ें: गुजरात में 6 लेन बनेगा ये फेमस रिंग रोड; जानें क्या AUDA की प्लानिंग?

बुनियादी सुविधाओं से वंचित है गांव

गुजरात का यह गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। इस गांव के लोगों को आज भी आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लंबी दूरी का सफर पैदल तय करना पड़ता है। इस गांव तक गुजरात सरकार की सड़क अभी तक नहीं पहुंची है। जानकारी के अनुसार, इस गांव में आंगनवाड़ी और प्राथमिक स्कूल तक नहीं है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 14, 2025 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें