---विज्ञापन---

गुजरात जैसा कोई नहीं! Startup में नंबर 1; MSME सेक्टर में 25-30 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी

Gujarat Number 1 State in Startup: गुजरात MSME के सेक्टर में देश में 5वें स्थान पर और स्टार्टअप सेक्टर में पहले स्थान पर विराजमान है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 8, 2024 19:34
Share :
Gujarat Number 1 State in Startup

Gujarat Number 1 State in Startup: भारत में गुजरात की छवि एक व्यावसायिक राज्य के रूप में की जाती है। इसका मुख्य कारण गुजरात सरकार की उद्योग-अनुकूल नीतियां और योजनाएं हैं। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट जैसे कार्यक्रमों के जरिए कई बड़े उद्योगों ने गुजरात में निवेश किया है। लेकिन पिछले दो दशकों से गुजरात MSME (लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों) के सेक्टर में भी लगातार आगे कर रहा है। आज गुजरात MSME के सेक्टर में देश में 5वें स्थान पर और स्टार्टअप सेक्टर में पहले स्थान पर विराजमान है।

25-30 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में कुल 21.82 लाख से रजिस्टर्ड MSME यूनिट्स है, जिसके साथ गुजरात देश में पांचवें स्थान पर है। वहीं 50.60 लाख रजिस्टर्ड MSME यूनिट्स के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। गुजरात में पिछले 5 सालों के दौरान औद्योगिक इकाइयों के पंजीकरण में प्रति वर्ष औसतन 25 प्रतिशत से 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

---विज्ञापन---

गुजरात की रजिस्टर्ड MSME यूनिट्स

इसके अलावा, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक और अन्य बैंक, वे MSME यूनिट्स जिनके पास व्यवसाय को पंजीकृत करने के लिए जीएसटी, आईटीआर और पैन कार्ड जैसे पर्याप्त दस्तावेज नहीं हैं। उन्हें ‘एंटरप्राइज असिस्टेड प्रोग्राम’ के तहत MSME के रूप में रजिस्टर किया जाता है। साथ ही, ऐसी औद्योगिक इकाइयां प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के अंतर्गत आती हैं। अगर ऐसी औद्योगिक इकाइयों को भी ध्यान में रखा जाए, तो वर्तमान में गुजरात में 32.52 लाख से अधिक MSME यूनिट्स रजिस्टर्ड हैं।

गुजरात सरकार की MSME पॉलिसी

गुजरात में पंजीकृत 21.82 लाख से अधिक MSME यूनिट्स में 20.89 लाख से अधिक सूक्ष्म उद्यम, 84 हजार से अधिक लघु उद्यम और 8,700 से अधिक मध्यम उद्यम हैं। गुजरात के उद्यमशील उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और MSME यूनिट्स को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने औद्योगिक नीति और आत्मनिर्भरता योजना के तहत नवंबर 2023-24 और 2024-25 तक गुजरात की 47 हजार से अधिक MSME यूनिट्स को लाभ प्रदान किया है। वित्तीय सहायता के रूप में 2,089 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गुजरात के इस बिजी रेलवे स्टेशन की बदलने वाली है काया; यात्रियों मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सभी सुविधाएं

गुजरात की प्रगति में MSME का योगदान

बता दें कि देश का विकास क्रम कई संकेतकों के आधार पर तय होता है। भारत में औद्योगिक विकास में रोजगार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक, मानव विकास, ऊर्जा दक्षता और विनिर्माण क्षेत्र में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) सूचकांक शामिल हैं। इन मानदंडों के आधार पर, गुजरात का देश के उत्पादन में 16 प्रतिशत, सकल घरेलू उत्पाद में 8.6 प्रतिशत और रु. 26 ट्रिलियन के योगदान के साथ यह देश में तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा देश के कुल निर्यात में गुजरात की हिस्सेदारी 30 फीसदी से ज्यादा है. राज्य की MSME यूनिट्स ने गुजरात की प्रगति में 40 प्रतिशत से अधिक योगदान दिया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 08, 2024 06:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें