Gujarat Weather Update: गुजरात में ठंड की मार लगातार जारी है, वहीं बर्फीली हवाओं के कारण राज्य का तापमान भी गिर रहा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों का तापमान 14 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात के तापमान में अगले 4 दिनों तक कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। राज्य में अगले 2 दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। गुजरात में आज तापमान 5 डिग्री से 13 डिग्री के बीच रहेगा।
---विज्ञापन---— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) January 15, 2025
राज्य में 2 दिन का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। अगले 2 दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। अलग-अलग जिलों में तापमान 2 से 6 डिग्री तक गिर गया है। उत्तरायण के बाद भी ठंड का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मालूम हो कि गुजरात के ऊपर से आ रही हवाओं की दिशा में बदलाव से एक बार फिर ठंड का जोर बढ़ गया है। राज्य के तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिलेगी। फिलहाल, हवा की दिशा उत्तर से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर है, जिसके कारण शीतलहर देखने को मिलेगी।
साफ रहेगा आसमान
मौसम विभाग के अहमदाबाद केंद्र के निदेशक ए के दास ने कहा कि अगले 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। आज से न्यूनतम तापमान में फिर से दो से तीन डिग्री की गिरावट आने का अनुमान है। गुजरात में इस समय हवा उत्तर-पूर्व दिशा में चल रही है। के दास ने आगे कहा कि उन्होंने अहमदाबाद और उसके आसपास के इलाकों में आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है।
यह भी पढ़ें: Startup रैंकिंग में देश का NO.1 राज्य बना गुजरात, 12,500 से ज्यादा स्टार्टअप को मिली मान्यता
इन शहरों का गिरा पारा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीती रात राज्य के अहमदाबाद में 12.3, दिसा में 9.2, गांधीनगर में 11.0, विद्यानगर में 12.6, वडोदरा में 12.8, सूरत में 16.0, दमन में 16.8, भुज में 10.8, नालिया में 6.8, कांडला बंदरगाह में 12.5, कांडला हवाई अड्डे में 9.1, अमरेली में 12.5, भावनगर में 15.6, द्वारका में 14.8, ओखा में 17.5, पोरबंदर में 14.0, राजकोट में 9.9, चिराग में 14.6, सुरेंद्रनगर में 11.0, महुवा में 14.5 और केशोद में 11.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।