---विज्ञापन---

गुजरात के इस शहर में बनेगा Imagicaa Entertainment Park; बढ़ जाएगी रिवरफ्रंट की खूबसूरती

Gujarat Imagicaa Entertainment Park: गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे राज्य सरकार द्वारा इमेजिका मनोरंजन पार्क बनाया जाने वाला है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 27, 2024 15:10
Share :
Gujarat Imagicaa Entertainment Park

Gujarat Imagicaa Entertainment Park: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश के विकास करने के साथ-साथ राज्य के शहरों की सुंदरता में चार चांद भी लगाने का काम कर रही है। राज्य सरकार द्वारा किसी शहर में वॉटर मेंट्रो बनाया जा रहा है तो कहीं दुबाई की तर्ज पर लॉटस पार्क बनाया जा रहा है। इसी मिशिन के तहत अहमदाबाद में इमेजिका मनोरंजन पार्क बनाया जाने वाला है। इस पार्क का निर्माण साबरमती नदी के किनारे किया जाएगा। इस पार्क बनने के बाद अहमदाबाद के लोगों को इमेजिका पार्क का आनंद लेने के लिए लोनावला नहीं जाना पड़ेगा।

130 करोड़ की लागत से बनेगा ये पार्क

इस इमेजिका पार्क प्रोजेक्ट को बनाने में 130 करोड़ रुपये लागत लगेगी। ये पार्क अहमदाबाद के साबरमती नदी के किनारे अटल ब्रिज के पूर्वी हिस्से पर स्थित होगा। साबरमती रिवरफ्रंट पर सरदार ब्रिज और एलिस ब्रिज के बीच अटल ब्रिज के पूर्वी हिस्से में एक एंटरटेंमेंट सेंटर विकसित करने की योजना बनाई गई थी। साबरमती नदी के किनारे इतना बड़ा एंटरटेंमेंट प्रोजेक्ट एक बार फिर पूरे देश के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

---विज्ञापन---

वर्ल्ड लेवल एंटरटेंमेंट प्लेस

इमेजिकावर्ल्ड एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने इस प्रक्रिया में बोली लगाई और उसका चयन कर लिया गया। यह मनोरंजन केंद्र भारत के अग्रणी मनोरंजन ब्रांड ‘इमेजिका’ द्वारा संचालित सभी आयु वर्ग के परिवारों, युवाओं और टूरिस्ट्स के लिए अहमदाबाद शहर और इसके आसपास के एरिया को एक वर्ल्ड लेवल एंटरटेंमेंट प्लेस देगा।

यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: गुजरात में और सताएगी ठंड, लगातार गिर रहा पारा, जानें कैसा रहेगा मौसम

---विज्ञापन---

बढ़ जाएगी रिवरफ्रंट की खूबसूरती

अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे का रिवरफ्रंट लोगों के लिए एक एंटरटेंमेंट प्लेस बन गया है। साबरमती रिवरफ्रंट ने अहमदाबाद को एक सुखद और शानदार तट वातावरण दिया है और नदी के आसपास अहमदाबाद शहर की पहचान को फिर से परिभाषित किया है। रिवरफ्रंट एक नया गंतव्य बन गया है और पूरे राज्य और देश भर से लोगों को आकर्षित कर रहा है। एक जन-केंद्रित सार्वजनिक परियोजना होने की वजह से SRFDCL लोगों के लिए अधिक से अधिक आकर्षण केंद्र विकसित करना चाहता है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 27, 2024 03:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें