---विज्ञापन---

‘दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए’, वडोदरा गैंग रेप को लेकर बोले गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी

Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi: गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने वडोदरा रेप केस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 9, 2024 13:51
Share :
Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi (1)

Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi: गुजरात में इन दिनों वडोदरा रेप केस को लेकर मामला काफी गर्म है। आए दिन इस मामले में कोई न कोई नई अपडेट आ रही है। इस केस को लेकर गुजरात की पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने इस केस के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। ऐसे में इसी बीच राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी का इस मामले को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मां अंबा की एक ही इच्छा है कि वडोदरा गैंग रेप के दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

---विज्ञापन---

दोषियों को मिले फांसी की सजा

गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी बीते दिन राजकोट के दौरे पर थे। यहां वह कई अलग- अलग नवरात्रि उत्सवों में शामिल हुए। इसी तरह वह यूनिटी क्लब द्वारा आयोजित नवरात्र महोत्सव में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मां अंबा की एक ही इच्छा है कि वडोदरा गैंग रेप के दोषियों को फांसी की सजा मिले। इसके साथ ही उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात में कई लोग गरबा खेलने की बजाय गरबा न खेलने की कोशिश करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में CM भूपेंद्र पटेल की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात, गुजरात के विकास पर की चर्चा

गुजरात पुलिस का बहुत आभारी

मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि इन दिनों जहां लोग मां अम्बा के चरणों में प्रणाम करके अपने लिए शांति और सुरक्षा मांगते हैं। आज भी हम मां अम्बा के चरणों में श्रद्धा सुमन के साथ एक और कामना करते हैं कि इन दरिंदों को फांसी से कम सजा न हो। तभी मेरी गुजरात की बहनों को न्याय मिलेगा। वह अपनी गुजरात पुलिस के बहुत आभारी है, जिन्होंने दिन-रात एक करके वडोदरा गैंग रेप के दोषियों को पकड़ा। इसके अलावा राज्य के सभी नागरिकों को देर रात तक गरबा खिलाने के लिए और उनकी सुरक्षा के लिए दिन-रात काम करती है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 09, 2024 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें